Begin typing your search...

डोंट टच एसडीएम साहेब... शिवधनी निषाद की हत्या को लेकर पुलिस और प्रशासन पर भड़के बीजेपी नेता

जय प्रकाश निषाद पूर्व मंत्री और चौरीचौरा विधानसभा के पूर्व विधायक रह चुके हैं. वर्तमान में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य हैं. शिवधनी निषाद के परिवार को पर्याप्त सुरक्षा न मिलने से वे बेहद आक्रोशित नजर आए. उन्होंने न केवल पीड़ित परिवार की सुरक्षा पर सवाल उठाए, बल्कि हत्यारोपी के घर पर तैनात सुरक्षा बलों पर भी नाराजगी जताई.

डोंट टच एसडीएम साहेब... शिवधनी निषाद की हत्या को लेकर पुलिस और प्रशासन पर भड़के बीजेपी नेता
X
( Image Source:  x/kannupushpendra )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 6 Dec 2024 8:14 PM IST

गोरखपुर के अमरोहा गांव में शिवधनी निषाद की हत्या के मामले में बीजेपी भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर जमकर हमला बोला. एसडीएम और पुलिस अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए निषाद ने कहा कि अगर किसी को चौराहे पर गोली मरवा दी जाए, तो क्या आप कुछ कर पाएंगे? अगर आपके पिता या बेटे को गोली मारकर हत्या कर दी जाए, तो क्या तुम कुछ नहीं करोगे?

जय प्रकाश निषाद पूर्व मंत्री और चौरीचौरा विधानसभा के पूर्व विधायक रह चुके हैं. वर्तमान में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य हैं. शिवधनी निषाद के परिवार को पर्याप्त सुरक्षा न मिलने से वे बेहद आक्रोशित नजर आए. उन्होंने न केवल पीड़ित परिवार की सुरक्षा पर सवाल उठाए, बल्कि हत्यारोपी के घर पर तैनात सुरक्षा बलों पर भी नाराजगी जताई.

क्या है मामला?

3 दिसंबर को दोपहर 3 बजे गोरखपुर के अमरोहा गांव में शिवधनी उर्फ रामधनी निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना बाइक और साइकिल खड़ी करने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई. आरोप शशि शंकर सिंह उर्फ पीकलू पर है, जिसने विवाद के बाद शिवधनी पर गोली चला दी.

जब जय प्रकाश निषाद संवेदना व्यक्त करने पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के रवैये से वे भड़क उठे. जब एसडीएम और इंस्पेक्टर ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो निषाद ने गुस्से में उन्हें जमकर फटकार लगाई और कहा कि डोंट टच एसडीएम साहेब.

पुलिस-प्रशासन पर जताई नाराजगी

जय प्रकाश निषाद ने पुलिस-प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर तुम्हारे परिवार के किसी सदस्य को गोली मार दी जाए, तो क्या तुम चुपचाप बैठे रहोगे? क्या अब पीड़ित परिवार से संवेदना जताने भी नहीं आ सकते? उन्होंने अधिकारियों के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन की नाकामी के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.

मामले पर गरमाई राजनीति

शिवधनी निषाद हत्याकांड के बाद इलाके में राजनीति तेज हो गई है. जय प्रकाश निषाद ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग करते हुए प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश की है. उन्होंने पुलिस और एसडीएम की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए न्याय की मांग की. साथ ही 9 दिसंबर को सपा का एक प्रतिनिधिमंडल निषाद के परिवार से मुलाकात करेगा.

UP NEWS
अगला लेख