कुत्ते के लिए नहीं देखी ऐसी दीवानगी! होटल से हुआ गायब तो कपल ने रखा इनाम, पुलिस भी निकली ढूंढने
जानवर बेहद प्यारे होते हैं. कहा जाता है कि जानवर पालने से फायदा होता है. खासतौर पर कुत्ते. कुत्ते वफादारी के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में एक खबर सामने आई है, जिसमें एक कपल का कुत्ता खो गया, जिसके लिए उन्होंने हजारों रुपये का इनाम रखा है.

गुड़गांव का एक कपल आगरा में छुट्टियां मनाने के लिए गया था, जहां फाइव स्टार होटल से उनका 10 साल का कुत्ता गायब हो गया. इस कपल दीपायन घोष और कस्तूरी ने अब 'ग्रेहाउंड' को खोजने वाले को 30,000 रुपये का इनाम देने का एलान किया है. इस मामले में दीपायन ने कहा कि शुक्रवार को आगरा पहुंचकर होटल में रूके थे. इस बारे में उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि रविवार को हमने फतेहपुर सीकरी जाने का प्लान बनाया. वहीं, ग्रेहाउंड को होटल के पेट सेक्शन केयर में छोड़ दिया.
हमारे जाने के कुछ घंटो बाद करीब सुबह 9.30 बजे के आसपास होटल के स्टाफ ने हमें फोन करके बताया कि हमारा कुत्ता भाग गया है. साथ ही, हमें बताया गया कि ग्रेहाउंड को आखिरी बार मंगलवार दोपहर 12.30 बजे ताज महल मेट्रो स्टेशन पर देखा गया था. मेरी पत्नी और मैंने अपने कुत्ते की तलाश शुरू कर दी. हमने यहां के लोकल लोगों को फोटो भी दिखाई, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ.
क्यों रखा कुत्ते का नाम ग्रेहाउंड
कपल ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने कुत्ते का नाम 'ग्रेहाउंड' क्यों रखा था? कपल ने बताया कि उसके चेहरे पर काले धब्बे हैं और इसके फर पर कई भूरे और भूरे रंग के शेड्स हैं. हमने ग्रेहाउंड को तब खरीदा था, जब यह एक महीने का था. अब 10 साल हो गया है. मैं अपने कुत्ते के प्रति अपने लगाव को बयां नहीं कर सकता हूं.
थाने में दर्ज की शिकायत
आगरा के सहायक पुलिस आयुक्त सैयद अरीब अहमद ने बताया कि कपल ने कुत्ते के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस की एक टीम, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के साथ लापता कुत्ते को खोजने के लिए तैनात की गई है. साथ ही, उन्होंने बताया कि हमने सीसीटीवी फुटेज खंगाली है, लेकिन यह इलाका जंगल से घिरा हुआ है और उन इलाकों में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है.
30,000 रुपये का रखा इनाम
इस कपल ने मदद के लिए अपील करते हुए कहा- अगर किसी को ग्रेहाउंड दिखाई दे, तो कृपया हमारे मोबाइल नंबर 7838899124 पर या ताज सुरक्षा पुलिस स्टेशन पर संपर्क करें. हमारे कुत्ते को वापस लाने वाले को 30,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा.