अल्लाह के लिए कुर्बान हुआ! बकरीद के दिन बकरे की जगह दे दी खुद की कुर्बानी, सुसाइड नोट में लिखा ये कारण
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र स्थित उधोपुर गांव में बकरीद के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 58 वर्षीय ईश मोहम्मद ने बकरीद की कुर्बानी के दिन बकरे की जगह खुद का गला रेत लिया. गंभीर हालत में उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Deoria shocking Eid incident: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से बकरीद के दिन एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. गौरीबाजार थाना क्षेत्र के उधोपुर गांव में रहने वाले 58 वर्षीय ईश मोहम्मद ने शनिवार को कथित तौर पर खुद की कुर्बानी देने के इरादे से धारदार हथियार से अपना गला रेत लिया. गंभीर हालत में उन्हें गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
परिवार वालों के मुताबिक, ईश मोहम्मद बकरीद की सुबह गांव की मस्जिद में अन्य लोगों के साथ नमाज पढ़ने गए थे. नमाज के बाद वह घर के पास बनी एक झोपड़ी में चले गए. परिजन यह समझते रहे कि वे इबादत में लीन हैं, इसलिए किसी ने उन्हें टोकने की कोशिश नहीं की. लेकिन कई घंटों बाद जब वह बाहर नहीं आए, तो परिजनों ने अंदर जाकर देखा, तो उनके होश उड़ गए. ईश मोहम्मद लहूलुहान हालत में पड़े थे और उनका गला कटा हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही परिवार वाले उन्हें पहले देवरिया के मेडिकल कॉलेज और फिर गोरखपुर रेफर करवाया, जहां शाम को उन्होंने दम तोड़ दिया.
पुलिस को मौके से एक पत्र भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने अल्लाह के रसूल के नाम पर अपनी कुर्बानी देने की बात लिखी थी. परिजनों ने बताया कि ईश मोहम्मद का अंबेडकरनगर के मशहूर सूफी स्थल किछौछा शरीफ स्थित मखदूम अशरफ बाबा की दरगाह पर नियमित आना-जाना था और वे आध्यात्मिक रूप से बेहद प्रभावित थे. उनकी पत्नी हाजरा खातून ने बताया कि वे कई बार मखदूम बाबा से जुड़ी बातों में खुद को कुर्बान करने की इच्छा ज़ाहिर करते थे.