करहल में दलित युवती की हत्या, बोरे में मिला नग्न शव; परिजनों का आरोप- सपा को वोट देने से किया था इनकार
मृतका के परिजनों का आरोप है कि दो लोग उसे जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए थे. अगली सुबह युवती का शव करहल थाना क्षेत्र में कंजरा नदी पुल के पास नग्न अवस्था में मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यूपी के मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट पर मतदान चल रहा है. यहां पर दलित युवती की कथित रेप के बाद हत्या कर दी गई है. युवती का नग्र अवस्था में शव मिला है. हत्या का आरोप सपा नेता प्रशांत यादव पर लगा है. परिजनों का दावा है कि युवती ने बीजेपी को वोट देने की बात कही थी, जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई. युवती का शव बोर में बंद मिला था.
मृतका के परिजनों का आरोप है कि दो लोग उसे जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए थे. अगली सुबह युवती का शव करहल थाना क्षेत्र में कंजरा नदी पुल के पास नग्न अवस्था में मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
सपा नेता ने दी थी धमकी
युवती के पिता ने बताया कि तीन दिन पहले जब वह अपनी बेटी के साथ बाहर गए थे, तब एक नेता ने सपा को वोट देने का दबाव बनाया था. इसपर उनकी बेटी ने कहा था कि वे भाजपा को वोट देंगे. इसके बाद नेता और उसके साथियों ने उन्हें धमकाया था.
सपा की है साजिश: बीजेपी प्रत्याशी
इस घटना को लेकर बीजेपी ने सपा पर कड़ा हमला बोला है. करहल से बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश प्रताप यादव ने इसे सपा की साजिश बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने भी इस मामले में तुरंत और कठोर कदम उठाने की अपील की है.
मतदान के बीच हत्या ने बढ़ाया तनाव
बता दें, करहल सीट पर उपचुनाव हो रहा है. यह सीट अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई थी। इस बार सपा से तेज प्रताप यादव और भाजपा से अनुजेश प्रताप यादव आमने-सामने हैं। मतदान के बीच इस घटना ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है।
दोनों आरोपी गिरफ्तार: एसपी
मैनपुरी एसपी विनोद कुमार ने कहा कि करहल की एक 23 वर्षीय लड़की का शव आज सुबह मिला है. उसके पिता ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उनमें से एक का नाम प्रशांत यादव और दूसरे का नाम मोहन कठेरिया है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतका के माता-पिता ने बयान दिया है कि उनकी बेटी को भाजपा को वोट देने से रोकने के लिए उसकी हत्या कर दी गई. आगे की जांच चल रही है.