नवाबों के शहर में पिच पर उतरे CM योगी, बल्ला थामते ही लगाए शॉट- देखें VIDEO
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को बल्लेबाजी करते हुए दिखे. मुख्यमंत्री चप्पल पहने हुए पिच पर कदम रखते हैं. क्रीज पर नए होने के कारण वे सुरक्षा की मुद्रा में हैं. लेग स्टंप से काफी दूर खड़े 52 वर्षीय मुख्यमंत्री लंबे हैंडल ग्रिप के साथ तैयार दिखाई देते हैं. आपको बतां दें की असोसिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ वकील एनके सेठ के मुताबिक, इससे पहले यह टूर्नामेंट लखनऊ में 2006 में खेला गया था.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को बल्लेबाजी करते हुए दिखे. मुख्यमंत्री चप्पल पहने हुए पिच पर कदम रखते हैं. क्रीज पर नए होने के कारण वे सुरक्षा की मुद्रा में हैं. लेग स्टंप से काफी दूर खड़े 52 वर्षीय मुख्यमंत्री लंबे हैंडल ग्रिप के साथ तैयार दिखे. लखनऊ के शानदार इकाना स्टेडियम में 36वें ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के लिए योगी गए और हाथों में बल्ला पकड़े हुए दिखाई दिए. योगी दिखने में बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं. इस शानदार मौके पर योगी ने कहा की खेल न सिर्फ हमे टीम भावना और आगे बढ़ने की सीख देता है, साथ ही वह खुद को तेज बनाने में भी मदद करता है.
स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद, योगासन, प्राणायाम जैसी तमाम चीजों को करना चाहिए, इससे हमारा शरीर अच्छा रहता है. सीएम ने आगे कहा की यह हमारे लिए बहुत अच्छी बात है कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी ओलिंपिक और पैरालिंपिक जैसे बड़े मंच पर मेडल जीत कर आ रहे हैं और अपने देश का नाम रौशन कर रहे हैं.
एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
आपको बता दें कि लखनऊ एडवोकेट क्रिकेट असोसिएशन इकाना में 36वें ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करा रहा है. योगी ने सबसे पहले ट्रॉफी का अनावरण किया, फिर टूर्नामेंट का आगाज किया. साथ ही इसके बाद उन्होंने जजेस इलेवन और लायर्स इलेवन के बीच मैच भी खेला.
इससे पहले 2006 में हुआ था यह टूर्नामेंट
खेल के समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर जस्टिस एआर मसूदी, जस्टिस संगीता चंद्रा और जस्टिस राजेश सिंह चौहान रहेंगे. इस दौरान बहुत से वरिष्ठ वकील और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत अन्य लोग दिखें. सीएम ने कहा चीन में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाली पारूल चौधरी और भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी गाजीपुर निवासी राजकुमार पाल को डिप्टी एसपी बनाया गया है. आपको बतां दें की असोसिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ वकील एनके सेठ के मुताबिक, इससे पहले यह टूर्नामेंट लखनऊ में 2006 में खेला गया था.