Begin typing your search...

यूपी की राजनीति में गोबर! योगी ने दिया सरकारी इमारतों पर 'गोबर पेंट' करने का आदेश, सपा ने कहा- इनके दिमाग में ही...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सरकारी इमारतों पर गोबर से बनी प्राकृतिक पेंट के इस्तेमाल का आदेश दिया है, जिससे राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है. समाजवादी पार्टी ने इसे 'गोपर्नामा' बताते हुए फैसले की आलोचना की और कहा कि सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटका रही है. वहीं, बीजेपी ने इसे किसानों के हित में बताते हुए दावा किया कि इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था और गाय आधारित उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा.

यूपी की राजनीति में गोबर! योगी ने दिया सरकारी इमारतों पर गोबर पेंट करने का आदेश, सपा ने कहा- इनके दिमाग में ही...
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 5 May 2025 5:36 PM

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक नए निर्देश ने सियासी हलचल मचा दी है. सीएम योगी ने राज्य भर के सरकारी भवनों की दीवारों पर गाय के गोबर से बने प्राकृतिक पेंट का इस्तेमाल करने का आदेश दिया है. रविवार को पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने अफसरों को ये निर्देश दिए. इसके साथ ही बेघर गायों की देखभाल के लिए बनाए गए गो-आश्रय केंद्रों को आत्मनिर्भर बनाने के भी आदेश दिए गए.

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक, 'मुख्यमंत्री ने कहा कि गोबर से प्राकृतिक पेंट तैयार कर उसे सरकारी इमारतों पर इस्तेमाल किया जाए और ऐसे पेंट प्लांटों की संख्या भी बढ़ाई जाए. हालांकि इस फैसले पर समाजवादी पार्टी (SP) ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोल दिया. अखिलेश यादव ने इसे ‘BJP का गोबरनामा’ करार देते हुए तंज कसा कि 'क्या अब मुख्यमंत्री कार्यालय की टाइल्स भी गोबर से बदलेंगे?'

गोबर पेंट पर क्या बोली भाजपा

SP नेता आईपी सिंह ने कहा, 'BJP नेताओं के दिमाग में गोबर भरा है. ये असली मुद्दों से भटकाते हैं. चीन को देखिए, वो कहां जा रहा है और हम कहां फंसे हैं.' वहीं बीजेपी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि यह फैसला किसानों के हित में है. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, 'ये किसानों के लिए फायदेमंद है. SP हमेशा किसानों के खिलाफ रही है.

यूपी के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा, 'सनातन धर्म में गाय और उससे जुड़ी हर चीज पूजनीय है- even गोबर. गोबर से बना प्राकृतिक रंग रासायनिक रंगों से बेहतर और सुरक्षित है. हम गांवों से गोबर लाकर इससे रंग बनाएंगे. जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा, 'SP वाले भैंस वाले हैं, गाय वाले नहीं.'

योगी आदित्‍यनाथ
अगला लेख