Begin typing your search...

लखनऊ के खंतरी गांव में अंबेडकर मूर्ति को लेकर बवाल, कई पुलिसकर्मी घायल- VIDEO

लखनऊ के खंतरी गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को लेकर बवाल मच गया है. बिना प्रशासनिक अनुमति के लगाई गई इस मूर्ति के खिलाफ जब अधिकारियों ने कार्रवाई करनी चाही, तो गांव में तनावपूर्ण हालात बन गए. मामले की शुरुआत तब हुई जब गांव के कुछ लोगों ने एक खाली स्थान पर अंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर दी.

लखनऊ के खंतरी गांव में अंबेडकर मूर्ति को लेकर बवाल, कई पुलिसकर्मी घायल- VIDEO
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 12 April 2025 4:13 PM IST

लखनऊ के खंतरी गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को लेकर बवाल मच गया है. बिना प्रशासनिक अनुमति के लगाई गई इस मूर्ति के खिलाफ जब अधिकारियों ने कार्रवाई करनी चाही, तो गांव में तनावपूर्ण हालात बन गए. मामले की शुरुआत तब हुई जब गांव के कुछ लोगों ने एक खाली स्थान पर अंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर दी. प्रशासन का कहना है कि इसके लिए कोई पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी, जिसके बाद मूर्ति को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई. इस कार्रवाई के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

स्थिति तब और बिगड़ गई जब पुलिस बल मौके पर पहुंचा. गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी और अधिकारी घायल हो गए। तनाव को देखते हुए मौके पर PAC और आसपास के थानों से भारी फोर्स तैनात की गई है. इस बवाल में गांव के प्रधान प्रतिनिधि को पुलिस ने हिरासत में लिया है, लेकिन इससे भी आक्रोशित ग्रामीण शांत नहीं हुए. प्रशासन की शांति बनाए रखने की अपील बिलकुल बेअसर साबित हुई है. अब स्थिति को काबू में लाने के लिए ड्रोन से निगरानी और फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है.

अधिकारियों का कहना है कि जो भी कानून हाथ में ले रहा है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गांव में टेंशन बना हुआ है, लेकिन पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है. यह घटना दिखाती है कि सामाजिक-सांप्रदायिक संवेदनाओं को लेकर सावधानी और प्रशासनिक अनुमति कितनी जरूरी है, वरना ऐसा कोई भी मामला अराजकता का कारण बन सकता है.

crime
अगला लेख