संभल में पाकिस्तान से जुड़े कारतूस मिले, पुलिस को मिले ये सबूत किस ओर कर रहे इशारा?
फॉरेंसिक टीम को घटना स्थले से जमीन में दबे कुछ कारतूस बरामद हुए हैं. इन कारतूसों में से एक पर 'POF' यानी पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री और दूसरे पर 'FN STAR' लिखा हुआ है. पुलिस ने बताया यह 9 एमएम की गोलियां हैं. इसलिए इसकी जांच के लिए अन्य एजेंसी की भी मदद ली जाएगी, जिसमें एनआईए भी शामिल है.

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद का कोर्ट ने सर्वेक्षण का आदेश दिया. जिसके बाद इलाके में हिंसा भड़क गईं. अब पुलिस इस मामले की लगातार जांच कर रही है, जिसमें नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में नया मोड़ आ गया है और पाकिस्तान से कनेक्शन की बात सामने आई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फॉरेंसिक टीम को घटना स्थले से जमीन में दबे कुछ कारतूस बरामद हुए हैं. इन कारतूसों में से एक पर 'POF' यानी पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री और दूसरे पर 'FN STAR' लिखा हुआ है. पुलिस ने बताया यह 9 एमएम की गोलियां हैं.
पाकिस्तान से क्या है हिंसा का कनेक्शन?
इस मामले पर एसपी कृष्ण बिश्नोई ने अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 24 नवंबर को हुई घटना को लेकर फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची तो जांच के दौरान जमीन में दबे कुछ कारतूस मिले. इस दौरान 12 बोर और 32 बोर के कारतूस भी मिले हैं. एसपी ने कहा कि टीम को पीओएफ 9 एमएम 68-26, एक एफएन स्टार केस मिला है. जिस पर स्ट्राइकर पिन का निशान है. पुलिस ने कहा कि हम घटना के फुटेज में नजर आ रहे लोगों की पहचान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है. इसलिए इसकी जांच के लिए अन्य एजेंसी की भी मदद ली जाएगी, जिसमें एनआईए भी शामिल है.
क्यों भड़की हिंसा?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सप्ताह कोर्ट ने शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण का आदेश दिया. जिसके बाद मुस्लिम पक्ष सड़कों पर उतर आया और सर्वेक्षण के विरोध में हुए प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी. यह आदेश उन दावों के बाद पारित किया गया था कि मस्जिद का निर्माण हिंदू मंदिर के खंडहरों पर किया गया था. विवाद में कम से कम 19 पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. इसके बाद हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी.
हिंसा पर अखिलेश यादव का बयान
संभल हिंसा पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि जिस दिन से संसद सत्र शुरू हुआ है, सपा ने संभल हिंसा की घटना का मुद्दा उठाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि जो लोग हर जगह खुदाई करना चाहते हैं, एक दिन वे देश की सौहार्द्रता और भाईचारे को खो देंगे. वहीं सपा के गोपाल यादव ने कहा कि सर्वेक्षणों के जरिए देशभर में अशांति पैदा करने की साजिश रची जा रही है.