Begin typing your search...

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बिल्डिंग का लेंटर गिरा, 23 मजदूरों को बचाया गया; 3 की हालत गंभीर

इस दुर्घटना में लगभग 36 मजदूर मलबे के नीचे दब गए, जिनमें से 23 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इनमें से 3 की हालत गंभीर है. राहत और बचाव कार्य के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं.

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बिल्डिंग का लेंटर गिरा, 23 मजदूरों को बचाया गया; 3 की हालत गंभीर
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 11 Jan 2025 4:40 PM IST

यूपी के कन्नौज में बड़ा हादसा हो गया है. रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर गिर गया. इस दुर्घटना में 23 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है. इनमें से 3 की हालत गंभीर है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. अन्य मजदूर अभी भी फंसे हुए हैं. राहत और बचाव कार्य के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है.

मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं. घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण भी स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंच गए हैं.

अमृत भारत योजना के तहत हो रहा था काम

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन के निकट निर्माणाधीन स्टेशन भवन का कार्य प्रगति पर था. निर्माण के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त एहतियाती कदम नहीं उठाए गए थे. इस मामले में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है.

सीएम ने लिया संज्ञान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को रेस्क्यू अभियान तेज करने और हर संभव मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि मैं भी इसी बिल्डिंग में काम कर रहा था. हादसा होने से पहले मैं खाना खाने गया हुआ था. मजदूर के अनुसार, घटनास्थल पर करीब 40 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे.

23 मजदूर बचाए गए: विधायक

समाज कल्याण राज्य मंत्री और कन्नौज के विधायक असीम अरुण ने रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब तक 23 मजदूरों को बचाया गया है. इनमें से 20 को मामूली चोटें आई हैं, जबकि 3 घायलों को बेहतर उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया है.

UP NEWS
अगला लेख