Begin typing your search...

'लड़कियां युवकों को जादू से बनाती हैं बकरा फिर करती हैं सेक्स'; ऐसा कहने वाले इंफ्लूएंसर अभिषेक पर FIR

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अभिषेक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो उनके पॉडकास्ट का हिस्सा है. इस वीडियो में अभिषेक यह कहते नजर आ रहे हैं कि 'असम के कुछ गांवों में लड़कियां युवकों को अपने जादू से बकरी या अन्य जानवर बना देती हैं और फिर उन्हें वापस इंसान बनाकर उनके साथ संबंध बनाती हैं.'

लड़कियां युवकों को जादू से बनाती हैं बकरा फिर करती हैं सेक्स; ऐसा कहने वाले इंफ्लूएंसर अभिषेक पर FIR
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 11 Jan 2025 2:47 PM IST

सोशल मीडिया पर अक्सर किसी न किसी का बयान चर्चा का विषय बन जाता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अभिषेक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो उनके पॉडकास्ट का हिस्सा है. इस वीडियो में अभिषेक यह कहते नजर आ रहे हैं कि 'असम के कुछ गांवों में लड़कियां युवकों को अपने जादू से बकरी या अन्य जानवर बना देती हैं और फिर उन्हें वापस इंसान बनाकर उनके साथ संबंध बनाती हैं.'

इस विवादित बयान के बाद बवाल मच गया है. असम के मुख्यमंत्री ने अभिषेक और उनके पॉडकास्ट की साथी रिया के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. इसके बाद अभिषेक ने एक वीडियो जारी कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि उनका बयान किसी को आहत करने के उद्देश्य से नहीं था और यह सिर्फ मनोरंजन के लिए था.

बकरा बनाकर वापस बनाती है इंसान फिर संभोग

अभिषेक कर ने हाल ही में रिया उप्रेती नामक यूट्यूब चैनल के साथ एक पॉडकास्ट किया, जिसका एक वीडियो क्लिप विवाद का कारण बन गया है. इस वीडियो में अभिषेक असम के इतिहास और परंपराओं पर अस्वीकार्य और अपमानजनक टिप्पणी करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा, 'असम में एक गांव है, जहां लड़कियों के पास तंत्र विद्याओं की ऐसी सिद्धि है कि वे लड़कों को बकरी या अन्य जानवर बना देती हैं. फिर उन्हें वापस इंसान बनाकर उनके साथ संबंध बनाती हैं.

'मुझे माफ कर दें' अभिषेक

बढ़ते विवाद के बीच अभिषेक कर ने कुछ घंटों के भीतर एक वीडियो जारी कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. उन्होंने अपनी माफी में कहा, 'मैं असम के मुख्यमंत्री, पुलिस अधिकारियों और सभी आहत लोगों से माफी मांगता हूं. मेरा उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. मैंने पॉडकास्टर से उस विशेष क्लिप को हटाने के लिए कहा है, जिसने विवाद पैदा किया. भविष्य में, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.'

असम न्‍यूज
अगला लेख