विधायक बनाम अफसर! बनारस स्टेशन पर भिड़े BJP MLA और CO, गुस्से में बोले– ये कौन होता है रोकने वाला? Video Viral
उत्तर प्रदेश के वाराणसी से शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से ठीक पहले एक अप्रत्याशित घटना सामने आई. बनारस रेलवे स्टेशन पर बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के एक जवान के बीच हल्की झड़प हो गई. यह विवाद उस समय हुआ जब स्टेशन परिसर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर थीं और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी से शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से ठीक पहले एक अप्रत्याशित घटना सामने आई. बनारस रेलवे स्टेशन पर बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के एक जवान के बीच हल्की झड़प हो गई. यह विवाद उस समय हुआ जब स्टेशन परिसर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर थीं और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी.
इस दौरान विधायक और RPF कर्मी के बीच हुई धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. घटना ने स्थानीय राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी, वहीं रेलवे प्रशासन और पुलिस ने हालात को तुरंत काबू में कर लिया.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
जानकारी के अनुसार, वाराणसी उत्तर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव शुक्रवार को बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा कारणों से RPF जवानों ने उन्हें रोक दिया. बताया जा रहा है कि स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर ‘हाई सिक्योरिटी जोन’ लागू था और किसी भी आम व्यक्ति का प्रवेश सीमित था.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इसी दौरान विधायक और एक RPF कर्मी के बीच कहासुनी हुई, जो धक्का-मुक्की में बदल गई. थोड़ी देर बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाल लिया.
PM मोदी के कार्यक्रम की तैयारी में जुटा था प्रशासन
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे दिन चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने पहुंचे थे. इन ट्रेनों में वाराणसी–खजुराहो, लखनऊ–सहारनपुर, फिरोजपुर–दिल्ली और एर्नाकुलम–बेंगलुरु रूट शामिल हैं.
बनारस रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त थी. स्टेशन के कई प्लेटफॉर्म पर आम जनता की एंट्री बंद कर दी गई थी. इसी कारण विधायक और RPF के बीच यह टकराव हुआ. हालांकि बाद में विधायक को प्लेटफॉर्म नंबर 8 तक जाने की अनुमति दे दी गई, जहां से बनारस–खजुराहो वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया गया.
वंदे भारत ट्रेनों से बढ़ेगी रफ्तार और कनेक्टिविटी
प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाए गए वंदे भारत ट्रेनों का मकसद देश के विभिन्न हिस्सों में तेज और आधुनिक रेल यात्रा को बढ़ावा देना है. बनारस–खजुराहो वंदे भारत: यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज और चित्रकूट जैसे धार्मिक स्थलों को जोड़ेगी. बाकी तीन ट्रेनें- लखनऊ–सहारनपुर, फिरोजपुर–दिल्ली और एर्नाकुलम–बेंगलुरु — को पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से फ्लैग ऑफ किया. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इन ट्रेनों से न केवल पर्यटन को बल मिलेगा बल्कि उत्तर भारत से दक्षिण भारत तक की यात्रा में लगने वाला समय भी काफी कम हो जाएगा.
क्या कहा प्रशासन ने?
रेलवे प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया. “प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए बनारस स्टेशन पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे. किसी भी असुविधा के लिए हम खेद व्यक्त करते हैं, लेकिन यात्रियों और वीवीआईपी मूवमेंट की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता थी.”
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
घटना का वीडियो कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गया.कई यूजर्स ने विधायक की हरकत को अनुचित बताया तो कुछ ने RPF के व्यवहार पर सवाल उठाए. हालांकि, बाद में मामला शांत हो गया और किसी भी पक्ष से औपचारिक शिकायत नहीं दी गई.





