BJP विधायक के भाई को गुंडों ने पीट- पीटकर उतारा मौत के घाट, पोती को अपहरण करने का किया प्रयास
बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान के चचेरे भाई फूलचंद की शनिवार को गुंडों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं अब तक पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य तीन की तलाश है.

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान के दूर के चचेरे भाई फूलचंद की शनीवार शाम को गुंडों से लड़ाई के दौरान मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि शनिवार शाम गुंडों ने पीट-पीटकर फूलचंद की हत्या कर दी. बताया गया कि गुंडों ने उनके आवास पर पहले पत्थर फेंक कर हमला किया. इसके बाद उनकी नाबालिग पोती को भी खींचकर अपने साथ में ले जाने का प्रयास किया.
पुलिस का कहना है कि गुंडो के साथ हुई मारपीट में 8 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई. इसमें बीजेपी विधायक के भाई भी शामिल थे. वहीं घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान 70 वर्षीय फूलचंद की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टी की है.
परिजनों ने दी पुलिस को सूचना
मीडिया से बातचीत करते हुए अधिकारी ने पुष्टी की और कहा कि इलाज के दौरान 70 वर्षीय फूलचंद की उद्रहा में गुंडो द्वारा किए गए हमले में मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने घटना पर पुलिस को सूचना दी. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में संबंधित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं हत्या के बाद बीजेपी मृतक फूलचंद के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. इस घटना पर सीओ पूरनपुर विशाल चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रतीक्रिया दी और कहा कि इस घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल है. जिसे देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना से बीजेपी विधायक काफी नराज हैं. उन्होंने थाने के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझा-बुझा कर शांत किया.