Bijnor Road Accident: कार ने ऑटो को मारी टक्कर, नवविवाहित जोड़े समेत 7 लोगों की हुई मौत, कोहरा बना कारण
Bijnor Road Accident: धामपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को सुबह एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. घायलों को तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. यह घटना एक बार फिर यह सिखाती है कि सड़क सेफटी और यातायात नियमों का पालन कितना जरूरी है.

Bijnor Road Accident: बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बेहद ही बुरा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें नए दुल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत हो गई. हादसे के दौरान घना कोहरा था. हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने एक टेंपो को टक्कर मार दी. टक्कर की वजह से टेंपो सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में चार आदमी, दो महिलाएं और एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए.
हादसे में मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है- खुर्शीद (65),विशाल (25),खुशी (22) – जो नवविवाहित थीं, मुमताज (45),रूबी (32),बुशरा (10), टेंपो चालक. सभी मृतक धामपुर थाना क्षेत्र के गांव टिबड़ी के निवासी थे. वे मुरादाबाद से लौट रहे थे.
घने कोहरे ने बढ़ाई दुर्घटना की संभावना
घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-74 (एनएच-74) पर हुई. जब टेंपो चालक वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी. घटना के समय घना कोहरा था, जो हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद लोग घबरा गए. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े. घायलों को तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तुरंत राहत कार्य शुरू करने और घायलों का उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
यह घटना एक बार फिर यह सिखाती है कि सड़क सेफटी और यातायात नियमों का पालन कितना जरूरी है. खासकर कोहरे जैसे मौसम में वाहन चलाने में सावधानी बरतनी चाहिए.