Begin typing your search...

लग्जरी कार में भोजपुरी गाने! लखनऊ में बर्थडे पर काटा एक दर्जन केक, देखें वायरल VIDEO

लखनऊ में इंजीनियरिंग कॉलेज के चौहारे के पास हाईवे पर 50 से ज्यादा गाड़ियां लगाकर बर्थडे केक काटा. कुछ गाड़ियों की छतों पर हाईवोल्टेज साउंड के बीच गीतों पर हुल्लड़बाजी की. बर्थडे सेलिशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान कार में तेज आवाज में भोजपुरी गाना बजाया जा रहा था. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अराजकता कर रहे युवकों ने फायरिंग और आतिशबाजी भी की.

लग्जरी कार में भोजपुरी गाने! लखनऊ में बर्थडे पर काटा एक दर्जन केक, देखें वायरल VIDEO
X
( Image Source:  @statemirrornews )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 14 Jan 2025 10:09 AM IST

Lucknow Viral Video: उत्तर प्रदेश में बर्थडे सेलिब्रेशन का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. लखनऊ में कुछ युवक हुड़दंग मचाते और कार पर सवार होकर सड़कों पर नजर आए. युवकों ने इंजीनियरिंग कॉलेज के चौहारे के पास हाईवे पर 50 से ज्यादा गाड़ियां लगाकर बर्थडे केक काटा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाईवे पर काली लग्जरी गाड़ियों के बोनट पर करीब एक दर्जन केक काटे गए. करीब 50 कार लेकर आई गई थीं. कुछ गाड़ियों की छतों पर हाईवोल्टेज साउंड के बीच गीतों पर हुल्लड़बाजी की. बर्थडे सेलिशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बीच सड़क पर काटे एक दर्ज केक

रिपोर्ट में बताया कि गया युवकों ने बीच सड़क पर एक दर्ज वीडियो केक काटे हैं. इस दौरान कार में तेज आवाज में भोजपुरी गाना बजाया जा रहा था. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अराजकता कर रहे युवकों ने फायरिंग और आतिशबाजी भी की. लोगों के विरोध पर उनसे गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दी. यूपी में पहले भी इस तरह पार्टी के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसके ऊपर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

पुलिस ने दर्ज किया केस

सोमवार को बर्थडे सेलिब्रेशन के कई वीडियो सामने आए हैं. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने गायत्री नगर रामलीला मैदान के पास रहने वाले शमशेर अंसारी और गायत्री नगर नौबस्ता निवासी सुमित सैनी को घर से गिरफ्तार किया है. स्थानीय लोगों के मना करने पर लड़के नहीं मानें और गाने बचाकर हुड़दंग लगाते हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि युवकों ने फायरिंग और आतिशबाजी भी की.

दो आरोपी गिरफ्तार

इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के मुताबिक, सुमित और शमशेर को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की फुटेज से पहचान कर उनकी तलाश कर रही है. बर्थडे किसका था यह उन लोगों ने नहीं बताया है. मिश्रा ने कहा कि फायरिंग करने की पुष्टि नहीं है. वीडियो में 80 से ज्यादा लोग बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, बर्थडे सेलिब्रेशन के आधार पर 14 अन्य वीडियो की पहचान की गई है. उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

अगला लेख