Begin typing your search...

पति था सलाखों के साए में, बीवी थी प्रेमी की बाहों में.....बोली यह तुम्हारा बच्चा नहीं लोकेश, महिला को जिंदा देख पुलिस के उड़े होश

उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला अपने पति पर अपनी हत्या का आरोप लगाकर प्रेमी संग फरार हो गई. वहीं महिला के कुछ महीने के बाद थाने में अपने प्रेमी के साथ पहुंची वो भी प्रेग्नेंसी हालत में. जिसके बाद पुलिस के होश उड़ गए.

पति था सलाखों के साए में, बीवी थी प्रेमी की बाहों में.....बोली यह तुम्हारा बच्चा नहीं लोकेश, महिला को जिंदा देख पुलिस के उड़े होश
X
( Image Source:  Create By AI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 23 Oct 2025 3:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं ज़िले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस से लेकर आम जनता तक सभी को हैरत में डाल दिया है. जिस महिला की हत्या का आरोप उसके पति और ससुराल वालों पर लगा था और जिसके चलते पति जेल में बंद था, वही महिला अचानक अपने प्रेमी के साथ थाने पहुंच गई. यह महिला आरती देवी है, जो बदायूं के उझानी थाना क्षेत्र की रहने वाली है.

थाने में पहुंचकर आरती ने पुलिस को पूरी कहानी सुनाई, जिसने सभी को हक्का-बक्का कर दिया. उसने साफ शब्दों में कहा कि वह मरी नहीं है, बल्कि पति से परेशान होकर और वैवाहिक कलह के कारण घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रहने लगी थी. इतना ही नहीं, आरती ने यह भी खुलासा किया कि वह अब अपने प्रेमी के बच्चे की मां बनने वाली है और उसी के साथ जीवन बिताना चाहती है.

पिता ने दर्ज कराया था हत्या का केस

करीब एक महीने पहले आरती के पिता ने उझानी थाने में एक गंभीर एफआईआर दर्ज कराई थी. उसमें उन्होंने साफ आरोप लगाया था कि उनकी बेटी की हत्या उसके पति लोकेश कुमार (निवासी कासगंज) और उसके परिवार वालों ने कर दी है और शव छुपा दिया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. हत्या और दहेज उत्पीड़न की धाराओं के तहत पति समेत छह रिश्तेदारों पर केस दर्ज हुआ. पुलिस ने लोकेश के घर पर छापा भी मारा, जबकि उसी दौरान लोकेश खुद ग़ायब पत्नी की तलाश में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करा रहा था.

महिला का खुलासा

जांच अधिकारी रवींद्र सिंह के अनुसार, आरती ने पूछताछ में बताया कि उसकी शादी करीब छह साल पहले लोकेश से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद लोकेश नौकरी करने गाजियाबाद चला गया. शुरू से ही पति-पत्नी के बीच विवाद बना रहा. आरती का कहना है कि इसी दौरान उसकी जान-पहचान किसी और व्यक्ति से हुई और दोनों के बीच संबंध बन गए. धीरे-धीरे उसने फैसला कर लिया कि वह अब अपने प्रेमी के साथ ही जीवन बिताएगी. आरती ने पुलिस को साफ शब्दों में कहा, 'वह न तो अपने पति के पास लौटेगी और न ही अपने पिता के घर वापस जाएगी.'

पुलिस को क्यों लगा था शक?

उझानी थाने के एसएचओ मनोज कुमार मलिक ने बताया कि यह केस शुरू से ही संदिग्ध लग रहा था. उन्होंने बताया कि जब महिला के प्रेमी के परिवार की जानकारी जुटाई गई तो धीरे-धीरे सच सामने आने लगा और आखिरकार आरती अपने प्रेमी के साथ सामने आ गई. पुलिस का मानना है कि झूठी जानकारी देकर और हत्या की अफवाह फैलाकर परिवार ने जानबूझकर पति और ससुराल वालों को फंसाया. अब पुलिस इस मामले की पूरी रिपोर्ट अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है साथ ही, आरती पर तथ्य छुपाने और झूठा केस दर्ज कराने के आरोप में कार्रवाई की सिफारिश भी हो सकती है.

बॉयफ्रेंड से प्रेग्नेंट

इस पूरे घटनाक्रम के बाद जेल में बंद पति लोकेश का दर्द भी सामने आया. उसने पुलिस को कहा, 'मैंने कई बार अपने ससुराल वालों को बताया था कि आरती का किसी और से संबंध है. लेकिन किसी ने मेरी बात पर भरोसा नहीं किया. उल्टा मुझ पर ही हत्या का इल्ज़ाम लगाकर जेल भिजवा दिया अब उसने खुद सब कुछ स्वीकार कर लिया है कि वह अपने प्रेमी से गर्भवती है. हालांकि आरती ने भी अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए. उसने कहा कि लोकेश गाजियाबाद में किसी और महिला से संबंध रखता है और जब भी परिवार वाले सुलह कराने की कोशिश करते थे, लोकेश उसे नज़रअंदाज़ कर देता था.

UP NEWS
अगला लेख