हिंदू धर्म से इतनी नफरत क्यों? छांगुर बाबा के बाद बरेली में पादरी के अवैध धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़
Bareilly News: बरेली के थाना फरीदपुर से ईसाई धर्म से जुड़ा धर्मांतरण का मामला सामने आया है. पुलिस ने पादरी लाल सिंह को हिंदूओं परिवार का धर्म बदलने वाले के मामले में गिरफ्तार किया है. वह सबको पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाता था.

Bareilly News: यूपी के बलरामपुर में धर्मांतरण के मुख्य आरोपी छांगुर बाबा का मामला चर्चा में है. बाबा ने अपनी गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाया. फिर इस्लाम कबूल करने को मजबूर किया. अब बरेली पुलिस ने छांगुर बाबा की तरह एक और धर्मांतरण के रैकेट का भंडाफोड़ा किया है.
बरेली में चंगाई सभा की मदद से धर्मांतरण का गंदा खेल खेला जा रहा था. आरोपी पादरी लाल सिंह कमजोर हिंदू परिवारों के साथ एक सभा करता था. वह उन्हें पैसों का लालच देकर ईसाई बनाता था. उसने अब तक सैंकड़ों लोगों को हिंदू धर्म छोड़ ईसाई धर्म कबूल करवाया है.
क्या है मामला?
बरेली के थाना फरीदपुर से ईसाई धर्म से जुड़ा धर्मांतरण का मामला सामने आया है. पुलिस ने पादरी लाल सिंह को हिंदूओं परिवार का धर्म बदलने वाले के मामले में गिरफ्तार किया है. वह रविवार और सोमवार को हर हफ्ते चंगाई सभा करता था, जिसमें कमजोर हिंदू परिवारों को बुलाया जाता था. वह सबको पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाता था.
पुलिस की जांच में पता चला कि लाल सिंह हिंदू सनातन देवी-देवताओं को पत्थर बताकर उनकी आलोचना करता. सबका ब्रेन वॉश करता और फिर ईसाई धर्म को महान बताते हुए सबको अपनी साइड कर लेता. पीड़ित पैसों के लालच में आकर अपना धर्म बदलने को तैयार हो जाते.
कैसे पकाड़ा गया आरोपी पादरी?
पुलिस को फरीदपुर में पादरी लाल सिंह के द्वारा चलाए जाने वाले धर्मांतरण सभी का जानकारी मिली. कई दिनों से पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. पुलिस और हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि लाल सिंह हिंदू परिवारों के साथ चंगाई सभा कर उन्हें यीशु की भक्ति पर प्रवचन दे रहा था. तभी पुलिस उसे उठाकर ले गई. सभी से बड़ी संख्या में ईसाई धर्म से जुड़े साहित्य भी बरामद हुए हैं.
बैंक अकाउंट की जांच
पुलिस लाल सिंह के खातों का जांच कर रही है कि छांगुर बाबा की तरह इस मामले में भी तो कोई विदेशी फंडिंग नहीं. वह कब से यह धर्मांतरण का रैकेट चला रहा है? अब तक कितने हिंदूओं का धर्म परिवर्तन कराया? इस तरह के कई सवाल का जवाब पुलिस लाल सिंह से पूछने वाली है. इस घटना के सामने आने के बाद हिंदू समुदाय में गुस्सा देखने को मिल रहा है उन्होंने पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.