Begin typing your search...

'शिव' बनकर फंसाया, ‘कासिम’ बनकर बर्बाद किया; शाहजहांपुर में लव जिहाद का सनसनीखेज खुलासा, गैंग के कई सदस्य गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नावेद उर्फ कासिम पठान नाम के युवक ने फर्जी हिंदू पहचान 'शिव वर्मा' बनाकर एक हिंदू लड़की को प्रेमजाल में फंसाया और उसका रेप किया. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने वीडियो बनाकर दो साल तक ब्लैकमेल और गैंगरेप किया, साथ ही धर्मांतरण का दबाव भी बनाया. आरोपी के मोबाइल में कई लड़कियों के अश्लील वीडियो मिले हैं.

शिव बनकर फंसाया, ‘कासिम’ बनकर बर्बाद किया; शाहजहांपुर में लव जिहाद का सनसनीखेज खुलासा, गैंग के कई सदस्य गिरफ्तार
X
( Image Source:  AI )

Shahjahanpur Love Jihad Case : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नावेद उर्फ कासिम पठान नामक युवक पर फर्जी पहचान बनाकर एक हिंदू युवती से दुष्कर्म, धर्मांतरण का दबाव और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. पीड़िता के अनुसार, युवक ने खुद को 'शिव वर्मा' बताकर सोशल मीडिया पर दोस्ती की, माथे पर तिलक और हाथ में कलावा लगाए फोटो डालकर उसे विश्वास में लिया और फिर मिलने पर दुष्कर्म किया.

युवती का आरोप है कि इस पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई, जिससे बाद में उसे ब्लैकमेल किया गया. बाद में युवती को पता चला कि 'शिव वर्मा' असल में नावेद उर्फ कासिम पठान है, जो अपने भाई कैफ, दोस्त अकील और परिवार के साथ मिलकर उसे पिछले दो सालों से ब्लैकमेल और शोषण कर रहा था.


आरोपी के मोबाइल में कई हिंदू लड़कियों के अश्लील वीडियो

पीड़िता के मुताबिक, आरोपी के मोबाइल में कई हिंदू लड़कियों के अश्लील वीडियो मिले हैं, जिससे इस पूरे गिरोह के नेटवर्क का संकेत मिलता है. युवती ने यह भी दावा किया कि आरोपी ने उस पर नमाज पढ़ने, कलमा पढ़ने और मुसलमान बनने का दबाव बनाया.


नावेद उर्फ कासिम पठान गिरफ्तार

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नावेद उर्फ कासिम पठान को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ गैंगरेप, धर्मांतरण कानून और आईटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि जांच जारी है और सभी दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.

UP NEWScrime
अगला लेख