Begin typing your search...

नौकरी की तलाश में बरेली गई थी नेपाल की महिला, कैसे एक अफवाह सुनकर लोगों ने बुरी तरह पीटा?

Bareilly News: बरेली में एक नेपाली महिला को युवकों ने चोर समझकर खूब पीटा, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बाकियों की तलाश की जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

नौकरी की तलाश में बरेली गई थी नेपाल की महिला, कैसे एक अफवाह सुनकर लोगों ने बुरी तरह पीटा?
X
( Image Source:  meta ai )

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से शर्मनाक हरकत सामने आई है. यहां किले इलाके में नोएडा से बरेली आई एक नेपाली युवती के साथ शर्मनाक हरकत की. उसे चोर समझकर बेरहमी से पीटा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

किला क्षेत्र के मोहल्ला बारादरी में नेपाली युवती नौकरी की तलाश में गई थी. 22 साल की लड़की छत पर मोबाइल पर बात कर रही थी. अचानक अफवाह फैली कि कोई चोर छतों से होकर भागा है. फिर क्या था इलाके में भगदड़ मच गई और लड़की को मारना पीटना शुरू कर दिया.

क्या है मामला?

सोशल मीडिया पर लड़की को पीटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसे अपमानित करने के साथ उसे पीट भी रहे हैं. युवकों ने उसे घसीटकर पीटा फिर वीडियो में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बाकियों की तलाश की जा रही है. आरोपियों ने युवती की चोटी पकड़कर उसे पीटना शुरू कर दिया. न उससे कुछ पूछा और न ही अपनी सफाई में बोलने का मौका दिया.

वीडियो में पीड़िता चिल्लाते नजर आ रही है कि मैं चोर नहीं हूं. तब भी किसी ने उसकी सुनी नहीं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने कहा कि जल्दी ही हम अन्य आरपियों को पकड़ लेंगे, उनकी तलाश की जा रही है.

पुलिस का बयान

इस मामले को लेकर एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि 18 साल के गौरव शिवम सक्सेना, 22 साल के शिवम सक्सेना, 24 साल अमन सक्सेना और 19 साल के अनिल सैनी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता नेपाल की रहने वाली है और अभी नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है.

युवती को रेशम सिंह और विनय गंगवार नामक युवकों ने उसे बरेली बुलाया था. उसे बोला गया था कि यहां आ जाओ अच्छी नौकरी दिला देंगे. पीड़िता रात को छत पर चली गई, तभी उस पर लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना के सामने आते ही सोशल मीडिया पर निंदा की गई. लोगों ने कहा कि दूसरे देश की लड़की के साथ ऐसी हरकत शर्मनाक है.

UP NEWS
अगला लेख