Begin typing your search...

'मेरे सिर्फ 2 बच्चे हैं', 24 चिल्ड्रन विवाद पर यूट्यूबर ने दी सफाई

हाल में यूट्यूबर खुशबू पाठक एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रही हैं कि उनके चार बच्चे हैं. इस वाडियो लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. अब पूरे मामले पर उनके पति सच्चिदानंद पाठक ने इस पर सफाई दी है. उन्होंने कहा हमारे सिर्फ दो बच्चे हैं और 'बाकी 22' उनकी पत्नी द्वारा लगाए गए पौधे हैं.

मेरे सिर्फ 2 बच्चे हैं, 24 चिल्ड्रन विवाद पर यूट्यूबर ने दी सफाई
X
Photo-Khushbu Pathak Youtube
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 27 Sept 2024 3:20 PM IST

Khushboo Pathak News: आज के समय फेमस होने के लिए लोग यूट्यूब पर ब्लॉग बनाते हैं. ब्लॉग में लोगों को अपना दिनचर्या दिखाना होता है. लेकिन कई बार वो विवादों में भी फंस जाते हैं. यूट्यूबर खुशबू पाठक (Khushboo Pathak) '24 चिल्ड्रन' को लेकर विवाद में फंस गई थीं. अब उन्होंने पूरे मामले पर स्पष्टीकरण दिया है.

हाल में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रही हैं कि उनके चार बच्चे हैं. इस वाडियो लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. अब पूरे मामले पर उनके पति सच्चिदानंद पाठक ने इस पर सफाई दी है. उन्होंने कहा हमारे सिर्फ दो बच्चे हैं और 'बाकी 22' उनकी पत्नी द्वारा लगाए गए पौधे हैं.

24 बच्चों पर दी सफाई

यूट्यूबर का 'हम दो हमारे दो दर्जन' टाइटल से वीडियो वायरल हो रहा है. न्यूज18 से बातचीत के दौरान बताया कि यह वीडियो वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के मकसद से बनाई गई थी. जो कि एक मजाक का हिस्सा था और इसे उनकी पत्नी ने बनाया था. उन्होंने कहा, दूसरे यूट्यूबर्स ने वीडियो को गलत संदेश के रूप में शेयर किया.

वृक्षारोपण को बढ़ावा

खुशबू पाठक के पति ने कहा कि हमारे दो बच्चे एक अनमोल और आराध्या और बाकी 22 पौधे मेरी पत्नी ने लगाए हैं. यह आइडिया खुशबू का है जो खुद एक यूट्यूबर हैं. उनके कॉमेडी शो का उद्देश्य वृक्षारोपण को बढ़ावा देना था. इस संबंध में उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिला मजिस्ट्रेस ने जांच में बताया कि खुशबू 24 बच्चों की मां नहीं है.

क्या बोलीं खुशबू?

खुशबू पाठक ने इंटरव्यू में अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ये लोग पैसे कमाने और व्यूज हासिल करने के लिए मेरी वीडियो का प्रोपेगैंडा बनाया है. मैं खुशबू पाठक हूं और मेरी सच्चाई वायरल वीडियो में दिखाए जा रहे तथ्यों से बिल्कुल अलग है.

क्या था खुशबू का वायरल वीडियो?

हाल ही में खुशबू पाठक का वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने 23 साल में 24 बच्चे होने का दावा किया. उसने बताया कि बच्चों की उम्र दो साल से लेकर 18 साल के बीच है. उसने कहा, मेरे बच्चों में सिंगल और जुड़वा दोनों शामिल हैं. इस दावों से ही वह इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगीं. उन्हें कई लोगों ने आपत्तिजनक कमेंट किया.

अगला लेख