सपा सासंद के बेटे की करतूत, पिता समेत पार्टी को मांगनी पड़ सकती है माफी
समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ मारपीट, धमकाने अब जबरन उठने का आरोप लगाया है. वहीं अब इस मामले पर उनके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसके कारण उनका नाम सुर्खियों में शुमार है.

उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ मारपीट, धमकाने अब जबरन उठने का आरोप लगाया है.
इस आरोप के चलते थाना कोतवाली नगर में सपा सांसद के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
इन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज
सपा सांसद के बेटे के खिलाफ अयोध्या थाने में जबरन लेजाने और मारपीट मामले में धारा 140 (3), 115 (2), 191 (3), और 351 (3) बीएनएस में मामला दर्ज कर लिया गया है.
15 लोगों के खिलाफ मामला हुआ दर्ज
बता दें की इस जुर्म में अवधेश प्रसाद के बेटे इस जुर्म में अकेले नहीं है. उनके साधन 3 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
सपा सांसद का हुआ था खूब नाम
लोकसभा चुनाव 2042 में बीजेपी को मात देने में अवधेश प्रसाद की अहम भूमिका रही थी. आपको बता दें की इस चुनाव में पार्टी ने। उनकी खूब तारीफ की थी. ऐसा इसलिए अयोध्या सीट से सपा के विश्वास पर खरे उतरे थे. वहीं तब से लेकर उनका नाम सुर्खियों में ही शुमार है. हाल ही में अवधेश प्रसाद ने अवैध बुल्डोजर कार्यवाही पर भी बयान जारी किया था.
सुप्रीम कोर्ट का जताया था आभार
आपको बता दें की हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बिना किसी इजाजत के बुलडोजर कार्यक्वाही करते हुए तोड़फोड़ पर रोक लगाई थी. कोर्ट के इस फैसले का सपा सांसद ने स्वागत किया था. इस संबंध में उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि में कोर्ट के इस फैसले का स्वागत हूं. साथ ही यह भी उम्मेद करता हूं की सरकार भी कोर्ट के इस फैसले का पालन करेगी.
सपा अध्यक्ष ने भी जताया था आभार
वहीं इस फैसले का सपा पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बुलडोजर मामले को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का धन्यवाद किया था.