Begin typing your search...

'औरंगजेब कभी नायक नहीं हो सकता', CM योगी बोले- शिवाजी महाराज ने उसे बेमौत मरने के लिए मजबूर कर दिया

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे नायक शिवाजी महाराज और महाराणा प्रताप हैं, जिन्होंने मुगल बादशाह औरगंजेब और अकबर को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया था. उन्होंने कहा कि औरंगजेब और अकबर कभी हमारे नायक नहीं हो सकते हैं. शिवाजी महाराज ने औरंगजेब को घुटते-घुटते बेमौत मरने के लिए मजबूर कर दिया था, जबकि महाराणा प्रताप ने अपने जीवन काल में ही मेवाड़ से जुड़े वे सभी क्षेत्र, जिन्हें कभी अकबर ने हड़पने की चेष्टा की थी, उन्हें वापस ले लिया था.

औरंगजेब कभी नायक नहीं हो सकता, CM योगी बोले- शिवाजी महाराज ने उसे बेमौत मरने के लिए मजबूर कर दिया
X
( Image Source:  X )

CM Yogi On Aurangzeb: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्धनगर जिले में राष्ट्र नायक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके साथ ही, उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला और लोकार्पण भी किया. कार्यक्रम में बोलते हुए योगी ने कहा कि नायक छत्रपति शिवाजी महाराज हैं, औरंगजेब कभी नायक नहीं हो सकता.

सीएम योगी ने कहा कि स्वदेश और स्वधर्म के प्रति समर्पण का क्या भाव होना चाहिए, इसका उदाहण हमें महाराणा प्रताप के व्यक्ति और कृतित्व से प्राप्त होता है. उन्होंने स्वार्थ के लिए सत्ता के सामने झुकना स्वीकार नहीं किया, बल्कि स्वाभिमान के साथ स्वदेश के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया.

'राष्ट्रनायकों का आदर्श हम सबके लिए एक प्रेरणा है'

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र नायक की श्रेणी में भारत माता के वही वीर सपूत हैं, जिनका पूरा जीवन भारत माता के प्रति समर्पित था. स्वदेश और स्वधर्म के लिए जिन्होंने अपना जीवन समर्पित किया. जिन्होंने घास की रोटी खानी मंजूर की, लेकिन विधर्मियों के आगे कभी झुकना मंजूर नहीं किया. राष्ट्र नायकों में महाराणा प्रताप का नाम आता है, छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम आता है, गुरु गोविंद सिंह का नाम आता है. स्वतंत्र भारत में इन राष्ट्र नायकों का आदर्श हम सबके लिए एक प्रेरणा है. उसी प्रेरणा से हम लोग कुछ सकते हैं.

'राष्ट्रनायकों का सम्मान हर हाल में होना चाहिए'

सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्र नायकों का सम्मान हर हाल में होना चाहिए. जो लोग इन राष्ट्र नायकों को सम्मान नहीं दे सकते, वे किसी मानसिक विकृति के शिकार हैं. उन्हें उपचार की आवश्यकता है. राष्ट्र नायकों का सम्मान किए बिना आज की पीढ़ी आगे नहीं बढ़ सकती. उनको एक नई प्रेरणा प्राप्त नहीं हो सकती.

'महाराष्ट्र प्रताप ने अकबर को भी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया'

सीएम योगी ने कहा कि महाराणा प्रताप ने अपने जीवन काल में ही मेवाड़ से जुड़े वे सभी क्षेत्र, जिन्हें कभी अकबर ने हड़पने की चेष्टा की थी, उन्हें वापस लेकर अकबर को भी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. इसीलिए हम कहते हैं कि नायक तो महाराणा प्रताप हैं, अकबर नायक नहीं हो सकता.

'औरंगजेब नायक नहीं हो सकता'

मुख्यमंत्री ने कहा कि नायक छत्रपति शिवाजी महाराज हैं, जिन्होंने औरंगजेब को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और घुटते-घुटते उसे बेमौत मरने के लिए मजबूर कर दिए. इसलिए नायक शिवाजी महाराज हैं. औरंगजेब नायक नहीं हो सकता.

सपा विधायक अबू आजमी ने दिया विवादित बयान

बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आजमी ने एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि औरगंजेब क्रूर शासक नहीं था. उसने कई मंदिरों का निर्माण किया था. उनके इस बयान को लेकर बीजेपी ने उन पर जमकर हमला बोला है.

PoliticsUP NEWS
अगला लेख