Begin typing your search...

दुल्हन निकली धोखेबाज़! चार शादियां, लाखों की ठगी और प्रयागराज में बीच सड़क पर तमाशा

यूपी में एक नई लुटेरी दुल्हन सामने आई है, जो 4 बार शादी रचा चुकी है, लेकिन इस बार वह पकड़ी गई जब उसके पति ने उसे अपने प्रेमी के साथ देखा. महिला हर नाम बदलकर पैसों के चलते लोगों को अपना निशाना बनाती थी.

दुल्हन निकली धोखेबाज़! चार शादियां, लाखों की ठगी और प्रयागराज में बीच सड़क पर तमाशा
X
( Image Source:  Freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 6 Jun 2025 1:31 PM IST

प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने शादी के नाम पर ठगी के नए तरीके को उजागर कर दिया. डीसी फ्लाईओवर के नीचे अचानक हंगामा मच गया जब एक नवविवाहित दूल्हा अपनी 'दुल्हन' को किसी दूसरे पुरुष के साथ देख बैठा. देखते ही देखते यह पूरा मामला सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा में बदल गया और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए.

जब पीड़ित व्यक्ति ने इस महिला के खिलाफ आवाज़ उठाई और पड़ताल शुरू की, तो धीरे-धीरे चौंकाने वाले खुलासे सामने आए. पता चला कि यह महिला पहले भी तीन पुरुषों से शादी कर चुकी है और हर बार का पैटर्न लगभग एक जैसा था.

नाम बदलकर करती थी ठगी

महिला कभी अपना नाम हमजा बानो, तो कभी मरियम बेगम, और कभी रश्मि पटेल बताया. पहचान बदलने की यह चाल महिला के गिरोह की सोची-समझी रणनीति थी.

पुराने प्रेमी को बुलाकर किया जाता ड्रामा

शादी के बाद महिला पीड़ित से लाखों रुपये ऐंठती. फिर अपने पुराने प्रेमी को बुलाकर नया ड्रामा रचती और आख़िरकार शादीशुदा पति को बीच राह में छोड़कर भाग जाती. इस तरह अब तक कुल चार लोग इस गिरोह का शिकार हो चुके हैं. खुल्दाबाद के इस पीड़ित युवक से आरोपी महिला ने करीब डेढ़ लाख रुपये ऐंठे हैं. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, खुल्दाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला सहित सभी संदिग्धों को थाने ले जाया गया.

राजस्थान कनेक्शन और गिरोह का जाल

जांच में खुलासा हुआ कि महिला के गिरोह का संबंध राजस्थान से भी जुड़ा हुआ है. जिस गाड़ी में वह और उसके साथी प्रयागराज पहुंचे थे. वह राजस्थान नंबर की थीय इसमें कई संदिग्ध लोग मिले हैं, जिनमें कुछ मुस्लिम समुदाय से हैं और उनके गिरोह के अन्य मामलों में संलिप्त होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि शादी जैसे पवित्र रिश्ते को भी ठगी का हथियार बनाया जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल होता यह वीडियो सिर्फ एक स्कैंडल नहीं, बल्कि समाज को सतर्क करने वाली एक चेतावनी है.

UP NEWS
अगला लेख