Begin typing your search...

UP: जुमे की नमाज को लेकर 26 जिलों में प्रशासन अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पहरा

आज से करीब 32 साल ठीक पहले बाबरी मस्जिद को ढहा दिया गया था. हर साल की तरह इस साल भी उत्तर प्रदेश पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. राज्य के 28 जिलों में अलर्ट जारी है. आज जुमे का दिन भी है और बाबरी विध्वंस की 32वीं बरसी भी है.

UP: जुमे की नमाज को लेकर 26 जिलों में प्रशासन अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पहरा
X

आज से करीब 32 साल ठीक पहले बाबरी मस्जिद को ढहा दिया गया था. हर साल की तरह इस साल भी उत्तर प्रदेश पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, 26 जिलों में अलर्ट जारी है. आज जुमे का दिन भी है और बाबरी विध्वंस की 32वीं बरसी भी है. इस वजह से सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अशांति से बचा जा सके.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने कहा कि, 'सुरक्षा की दृष्टि से अयोध्या को सात सेक्टरों में बांटा गया है. इंस्पेक्टर रेंज अधिकारी सेक्टरों में समय का नेतृत्व कर रहे हैं. रूटों को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है.'' राम बारात का निरीक्षण किया गया है. सभी मस्जिदों के बाहर भी फोर्स तैनात की गई है. अयोध्या ने हमेशा शांति का संदेश दिया है और लोगों को हर्ष और उल्लास के साथ त्योहार मनाना चाहिए.'

पुलिस ने 34 लोगों को गिरफ्तार कर 83 लोगों की पहचान की है. यानी संभल में चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. संभल के एसपी कृष्ण कुमार ने कहा, 'जिले की पीस कमेटी का पुनर्गठन किया गया है. इसमें समुदाय के सम्मानित लोगों को शामिल किया गया है. हम मौलानाओं और अन्य धार्मिक नेताओं से बातचीत कर रहे हैं, ताकि स्थिति शांत रहे. आरपीएफ और PAC की अतिरिक्त टुकड़ी को पूरे जिले में तैनात किया है.'

अगला लेख