मस्जिद में पढ़ा रहे इमाम को युवक ने मारी गोली, कमजोर याददाश्त का इलाज कराने आया था आरोपी
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक मामला सामने आया है जहां एक युवक इमाम से अपनी कमजोर याददाश्त का इलाज कराना चाहता था. लेकिन आरोपी को इमाम की इंनकार बर्दाश्त नहीं हुई जिसके बाद युवक ने मस्जिद में घुसकर इमाम को गोली मार दी. हालांकि अस्पताल में इमाम का इलाज चल रहा है और गोली चलाने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया है.

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक खबर सामने आई है जहां एक युवक ने मस्जिद के अंदर घुसकर इमाम को गोली मार दी है. गोली मारते ही युवक मौके पर तमंचा फेक फरार हो गया. इस समय इमाम की हालत गंभीर है और उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. इमाम पर गोली चलाने वाले युवक सरताज को मनबुद्धि का बताया जा रहा है.
हालांकि मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. दरअसल वारदात सुबह 6:30 बजे के करीब हुई जहां मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ हुई. हिंदुस्तान रिपोर्ट के मुताबिक जिन्होंने बताया कि मनबुद्धि युवक इमाम से अपना इलाज करवाना चाहता था. लेकिन इमाम ने युवक का इलाज करने से मना कर दिया। इमाम ने युवक को डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी. जिसके चलते युवक इमाम से नाराज हो गया और बीते शनिवार उसने इमाम को गोली मार दी.
इलाज करने से किया था मना
इस मामले में बताया जा रहा है कि युवक की याददाश्त कमजोर है इसलिए इमाम उसकी इलाज में मदद नहीं कर सकते थे. लेकिन आरोपी सरताज को इमाम की इंकार बर्दाश्त न होने पर इस वारदात को अंजाम दे दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, मुरलीपुरा निवासी मौलाना नईम लिसाड़ी गेट की शाहजहां कॉलोनी स्थित कासमी मस्जिद के इमाम हैं. हालांकि मौके से फरार आरोपी को पुलिस ढूंढ रही है.
उर्दू पढ़ा रहे थें इमाम
थाना लिसाड़ी गेट समर गार्डन स्थित कासमी मस्जिद में इमाम बच्चों को ऑनलाइन उर्दू पढ़ा रहे थें. तभी आरोपी युवक सरताज मस्जिद के बाहर टहल रहा था. हालांकि कुछ देर बाद आरोपी अंदर आया और इमाम से बात करने लगा. बातों ही बातों में युवक ने तमंचा निकाला और इमाम की कनपटी पर तान दिया और गोली चल गई. कनपटी पर गोली लगती ही इमाम बेसुध हो गए और आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि तुरंत इमाम को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई और अब उनका इलाज चल रहा है.