Begin typing your search...

'PDA पाठशाला' में बच्चों को पढ़ाया गया A फॉर अखिलेश D फॉर डिंपल... Video Viral होने के बाद सपा नेता के खिलाफ FIR

यह वीडियो सामने आने के बाद कल्लरपुर गुर्जर गांव के रहने वाले मेन सिंह नामक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चों को पढ़ाई की आड़ में राजनीतिक विचारधारा से प्रभावित किया जा रहा है

PDA पाठशाला में बच्चों को पढ़ाया गया A फॉर अखिलेश D फॉर डिंपल... Video Viral होने के बाद सपा नेता के खिलाफ FIR
X
( Image Source:  X/yugbeda )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 4 Aug 2025 8:10 AM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक अनोखा लेकिन विवादास्पद मामला सामने आया है, जिसमें समाजवादी पार्टी (सपा) के एक स्थानीय नेता पर छोटे बच्चों को राजनीतिक नामों वाली वर्णमाला (Political Alphabet) पढ़ाने का आरोप लगा है. इस मामले में नेता के खिलाफ एफआईआर (प्राथमिकी) दर्ज की गई है. सपा नेता फरहाद आलम गाडा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कथित पहल 'पीडीए पाठशाला' के तहत बच्चों को पढ़ाई के नाम पर राजनीति से जोड़ने की कोशिश की.

इस पाठशाला में बच्चों को पारंपरिक 'ए फॉर एप्पल' की जगह 'ए फॉर अखिलेश' बी फॉर for बाबासाहेब', 'डी फॉर डिंपल', 'एम फॉर मुलायम सिंह यादव' जैसे शब्द सिखाए जा रहे थे. इस बारे में जानकारी तब सामने आई जब रामनगर क्षेत्र में स्थित फरहाद गाडा के आवास पर फिल्माया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में कुछ बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं और एक क्लास में बैठकर राजनीतिक नामों की वर्णमाला दोहराते दिखाई दे रहे हैं.

किसने की शिकायत?

यह वीडियो सामने आने के बाद कल्लरपुर गुर्जर गांव के रहने वाले मेन सिंह नामक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चों को पढ़ाई की आड़ में राजनीतिक विचारधारा से प्रभावित किया जा रहा है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने सपा नेता फरहाद गाडा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है और वीडियो की जांच भी की जा रही है.

क्या बोले सपा नेता?

फरहाद गाडा ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि 'पीडीए पाठशाला' का मकसद सिर्फ वर्णमाला सिखाना नहीं है, बल्कि बच्चों को समाजवादी आंदोलन और महापुरुषों के योगदान से अवगत कराना है. उन्होंने कहा कि यह एक शैक्षिक प्रयास है, न कि राजनीतिक प्रचार. फरहाद ने यह भी कहा कि वह सहारनपुर जिले के अन्य इलाकों में भी इसी तरह के 'पाठशालाएं' खोलने की योजना बना रहे हैं.

अखिलेश यादव का पलटवार

इस घटना और FIR को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना की. उन्होंने 'एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'पढ़ाई करने पर तो अंग्रेज़ भी एफआईआर नहीं करते थे. भाजपा का शिक्षा-विरोधी चेहरा अब जनता के सामने आ गया है. अब भाजपा हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी निंदनीय.'

UP NEWS
अगला लेख