Begin typing your search...

पूर्वांचल में सियासी हलचल तेज! दारुलशफा से मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर की क्यों हुई गिरफ़्तारी?

गाजीपुर पुलिस ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को लखनऊ के दारुलशफा स्थित विधायक निवास से गिरफ्तार किया. उन पर अदालत में फर्जी दस्तावेज पेश कर गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त संपत्ति छुड़ाने की कोशिश का आरोप है. मामले में वकील भी नामजद है. गिरफ्तारी से अंसारी परिवार पर कानून का शिकंजा और कसता दिख रहा है.

पूर्वांचल में सियासी हलचल तेज! दारुलशफा से मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर की क्यों हुई गिरफ़्तारी?
X
( Image Source:  X/ajaysridj )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 4 Aug 2025 7:36 AM

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित दारुलशफा विधायक निवास से गाजीपुर पुलिस ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी न केवल कानूनी मोर्चे पर, बल्कि प्रदेश की राजनीति में भी हलचल पैदा कर रही है. उमर को धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज़ के मामले में नामजद किया गया है और पुलिस उन्हें गाज़ीपुर लेकर रवाना हो चुकी है.

गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में दर्ज एक केस के अनुसार, उमर अंसारी ने अपने पिता मुख्तार अंसारी की जब्त संपत्ति छुड़ाने के लिए अदालत में फर्जी दस्तावेज पेश किए थे. आरोप है कि उन्होंने अपनी मां अफशा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर कर कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. जांच में स्पष्ट हुआ कि दस्तावेज़ों में प्रस्तुत हस्ताक्षर असली नहीं थे, जिसके बाद यह मामला गंभीर अपराध की श्रेणी में आ गया.

पुलिस ने जताया पूर्व नियोजित साजिश का शक

पुलिस का कहना है कि उमर अंसारी ने यह सब एक "पूर्व नियोजित योजना" के तहत किया ताकि गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त संपत्ति को वापस पाया जा सके. मामले में उनके साथ वकील लियाकत अली को भी सह-आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने इस केस में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

अब्बास के बाद उमर भी निशाने पर

मुख्तार अंसारी का नाम वर्षों से पूर्वांचल की आपराधिक राजनीति से जुड़ा रहा है. उनका बड़ा बेटा अब्बास अंसारी पहले से ही विभिन्न मामलों में जेल में है. अब उमर अंसारी की गिरफ्तारी के बाद साफ दिख रहा है कि अंसारी परिवार पर कानून का शिकंजा और कसता जा रहा है. यह गिरफ्तारी आने वाले समय में परिवार की राजनीतिक स्थिति को भी प्रभावित कर सकती है.

दारुलशफा से गिरफ्तारी पर उठे सवाल

दारुलशफा विधायक निवास से उमर की गिरफ्तारी को प्रतीकात्मक रूप से बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. यह वही स्थान है जहां वर्तमान और पूर्व जनप्रतिनिधियों का निवास होता है. ऐसे स्थान से गिरफ्तारी करना न केवल कानूनी गंभीरता को दर्शाता है बल्कि यह संदेश भी देता है कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है, चाहे वह किसी भी राजनीतिक परिवार से हो.

अब्बास अंसारी ने क्या कहा?

उमर अंसारी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच गाजीपुर ले जाकर संबंधित अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. लखनऊ और गाजीपुर दोनों शहरों में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है. दूसरी ओर अंसारी परिवार की ओर से अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, हालांकि अब्बास अंसारी ने एक्स पर पोस्ट डालकर इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई है.

crime
अगला लेख