Begin typing your search...

यौन संबंध बनाने से नाराज थे 19 साल के दो युवक, एक्सटेंशन बोर्ड से उतरा 45 वर्षीय को मौत के घाट

शराब पीने के बाद, जितेंद्र ने दोनों आरोपियों के प्रति यौन संबंध बनाए. इससे दोनों को गुस्सा आ गया और उन्होंने एक एक्सटेंशन बोर्ड से जितेंद्र पर हमला कर दिया.

यौन संबंध बनाने से नाराज थे 19 साल के दो युवक,  एक्सटेंशन बोर्ड से उतरा 45 वर्षीय को मौत के घाट
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 2 Jan 2025 9:59 PM IST

नवी मुंबई पुलिस ने गुरुवार को कामोटे में 70 वर्षीय महिला और उसके 45 वर्षीय बेटे की हत्या के आरोप में 19 वर्षीय दो युवकों को गिरफ्तार किया. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, गीता भूषण जग्गी और उनके बेटे जितेंद्र बुधवार को ठाणे के सेक्टर 6 इलाके में अपने घर में मृत पाए गए.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमारी जांच में पाया गया कि दो व्यक्ति मृतक जितेंद्र के साथ उसके घर में आए थे. दोनों ने फिर 70 वर्षीय महिला और उसके बेटे पर हमला किया और उनकी हत्या कर दी. एक गुप्त सूचना के आधार पर, हमने संज्योत मंगेश डोडके और सुभम महिंद्रा नारायणी को गिरफ्तार किया. दोनों 19 साल के हैं, उल्वे से हैं.

एक्सटेंशन बोर्ड से हमला

अधिकारी ने आगे कहा, 'दोनों को जितेंद्र जानता था, जिसने उन्हें 31 दिसंबर की रात को एक पार्टी के लिए बुलाया था. शराब पीने के बाद, जितेंद्र ने दोनों आरोपियों के प्रति यौन संबंध बनाए. इससे दोनों को गुस्सा आ गया और उन्होंने एक एक्सटेंशन बोर्ड से जितेंद्र पर हमला कर दिया, फिर उन्होंने गला घोंट दिया. आरोपी डोडके और नारायणी पीड़ितों के मोबाइल फोन, पर्स, टैब और गहने लेकर घर से भाग गए.

पड़ोसियों को आई गंध

अधिकारी ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज होने के 24 घंटे से भी कम समय में हत्याओं का पर्दाफाश कर दिया गया. एक अधिकारी ने पहले पीटीआई को बताया कि बुधवार शाम को घर आए रिश्तेदारों ने दरवाजा अंदर से बंद पाया और मां और बेटे से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सुचना दी. जब पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मी घर में दाखिल हुए तो गैस नॉब चालू होने के कारण घर में एलपीजी की गंध आ रही थी, जबकि महिला और उसका बेटा बेडरूम में मृत पाए गए.

अगला लेख