Begin typing your search...

बेटी को भगाने में मदद करने का था शक, बाप-बेटे ने की पड़ोसी की हत्या; कटा सिर लेकर पहुंंचे थाने

40 वर्षीय सुरेश बोके और उनके बेटे ने अपने 35 वर्षीय पड़ोसी गुलाब रामचन्द्र वाघमारे की कुल्हाड़ी और दरांती से हत्या कर दी.

बेटी को भगाने में मदद करने का था शक, बाप-बेटे ने की पड़ोसी की हत्या; कटा सिर लेकर पहुंंचे थाने
X
( Image Source:  Create By AI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 27 Oct 2025 3:37 PM IST

गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक व्यक्ति और उसके बेटे ने कथित तौर पर अपने पड़ोसी की हत्या कर दी और बाद में आत्मसमर्पण करने के लिए पीड़ित का कटा हुआ सिर लेकर स्थानीय पुलिस के पास गए. यह घटना बुधवार सुबह डिंडोरी तालुका के नानाशी गांव में हुई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और उसके बेटे को हिरासत में लिया है, जिसकी उम्र की अभी पुष्टि नहीं हुई है.

40 वर्षीय सुरेश बोके और उनके बेटे ने अपने 35 वर्षीय पड़ोसी गुलाब रामचन्द्र वाघमारे की कुल्हाड़ी और दरांती से हत्या कर दी. एक अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद, वे पीड़ित का सिर और उसकी हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार लेकर नानाशी चौकी पुलिस चौकी पहुंचे.

पीड़ित के घर को लगाई आग

उन्होंने बताया कि जब स्थानीय लोगों को घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने आरोपी पिता-पुत्र के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया और उनकी कार में आग लगा दी. जिसके बाद से इस घटना से तनाव फैल गया है. सुरक्षा कारणों से स्थानीय पुलिस के साथ-साथ आसपास के पुलिस स्टेशनों के साथ-साथ राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के जवानों को गांव में तैनात किया गया था.

शक के आधार पर हत्या

पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया से सामने आया है कि हत्यारे और पीड़ित पड़ोसी थे और दोनों परिवार के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. उन्होंने 31 दिसंबर को एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. अगले दिन, बोके और उसके बेटे ने वाघमारे की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उन्हें शक था उनकी बेटी को घर से भागने में वाघमारे ने मदद की है. पीड़ित की पत्नी 34 वर्षीय मीनाबाई शिकायत के आधार पर धारा हत्या, धमकी और शांति भंग करने के इरादे से बाप-बेटे पर विभिन्न धाराएं लगाई है.

crime
अगला लेख