Begin typing your search...

तमिलनाडु के रेस्तरां मालिक ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से किया सवाल, फिर मांगी माफ़ी; विपक्ष ने उठाए सवाल

तमिलनाडु में एक जाने-माने रेस्तरां के मालिक का जीएसटी पर सवाल करने के बाद निर्मला सीतारमण से माफी मांगते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद वायरल वीडियो पर विवाद खड़ा हो गया है.

तमिलनाडु के रेस्तरां मालिक ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से किया सवाल, फिर मांगी माफ़ी; विपक्ष ने उठाए सवाल
X
रूपाली राय
by: रूपाली राय

Updated on: 13 Sept 2024 6:10 PM IST

तमिलनाडु में एक रेस्तरां मालिक के निजी बातचीत के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से माफी मांगने के वायरल वीडियो ने विवाद खड़ा कर दिया है. ये वीडियो कोयंबटूर के जाने-माने होटल अन्नपूर्णा का है. जहां वायरल वीडियो में होटल के मैनेजिंग डायरेक्टर और मालिक श्रीनिवासन वित्त मंत्री से जीएसटी पर सवाल कर रहे हैं. वीडियो को भारतीय जनता पार्टी के तमिलनाडु सोशल मीडिया सेल के स्टेट कोर्डिनेटर ने शेयर किया .जिसके बाद विपक्ष पार्टी ने वीडियो की आलोचना की.

श्रीनिवासन ने सीतारमण का ध्यान इस ओर दिलाया कि राज्य में क्रीम से भरे बन्स पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाता है, जबकि नार्मल बन्स पर कोई जीएसटी नहीं है. श्रीनिवासन ने कार्यक्रम में वित्त मंत्री से कहा, 'कस्टमर अक्सर मुझसे केवल बन्स देने के लिए कहते हैं और कहते हैं कि वे क्रीम और जैम खुद डाल देंगे.' बाद में, एक निजी बातचीत के दौरान, तमिलनाडु होटल के मैनेजिंग डायरेक्टर और मालिक श्रीनिवासन ने इस मुद्दे को सार्वजनिक मंच पर लाने के लिए वित्त मंत्री से माफी मांगी.


जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कई विपक्ष मंत्रियों ने इसकी आलोचना की. तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन की पार्टी डीएमके ने रेस्तरां मालिक की प्राइवसी का उल्लंघन करने के लिए भाजपा की आलोचना की और रेस्तरां मालिक के प्रति घोर अनादर का आरोप लगाया. पार्टियों ने यह भी आरोप लगाया कि वनाथी श्रीनिवासन ने मालिक को वित्त मंत्री से माफी मांगने के लिए मजबूर किया था.

वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर भाजपा की आलोचना और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, 'जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने "अरबपति दोस्त" की मांगों के लिए लाल कालीन बिछाया देते हैं. वहीं रेस्तरां मालिक के अनुरोध को "अहंकार और घोर अनादर" के साथ पूरा किया गया.'



इस बीच, तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई ने वीडियो शेयर करने वाले पार्टी पदाधिकारियों की ओर से माफी मांगी। एक एक्स पोस्ट में, अन्नामलाई ने लिखा, 'बीजेपी तमिलनाडु की ओर से, मैं अपने पदाधिकारियों के कार्यों के लिए ईमानदारी से माफी मांगता हूं जिन्होंने एक सम्मानित व्यवसाय मालिक और हमारे माननीय के बीच एक निजी बातचीत शेयर की.

अगला लेख