मैंने क्या गलती कर दी....सस्पेंड होने के बाद फूटफूटकर रोए SDM छोटूलाल शर्मा, विवादों से पुराना नाता
छोटूलाल शर्मा पहले भी कई विवादों में रह चुके हैं. 2017 में, टोंक जिले में उन पर एक क्लर्क से रिश्वत लेने के मामले में कार्रवाई हुई थी. 2020 में, जब वे भीलवाड़ा के मांडल SDM थे, तब भी एक विवाद में सस्पेंड किए गए थे. अब तक के करियर में उन्हें तीन बार हटाया जा चुका है.
राजस्थान के प्रशासनिक अधिकारी छोटूलाल शर्मा, जो प्रतापगढ़ जिले में उपखंड अधिकारी (SDM) के पद पर तैनात थे, इन दिनों विवादों के केंद्र में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर गुस्सा करते दिख रहे हैं और कहते हैं, 'मैं यहां का SDM हूं, क्या तुम्हें पता नहीं मैं कौन हूं?. विवाद इतना बढ़ गया कि पंप कर्मचारियों और शर्मा के बीच झगड़ा हो गया, और एक कर्मचारी ने जवाब में उन्हें थप्पड़ मार दिया.
इसके बाद पुलिस ने तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मामला यहीं नहीं रुका पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और उसका वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया. वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटों बाद राजस्थान सरकार ने बड़ा कदम उठाया. कार्मिक विभाग ने गुरुवार देर रात शर्मा को सस्पेंड कर दिया. निलंबन आदेश में 'प्रशासनिक कारणों' का हवाला दिया गया. सस्पेंशन पीरियड के दौरान उन्हें जयपुर स्थित कार्मिक विभाग (Personnel Department) से संबद्ध रहने के निर्देश दिए गए हैं.
हाथापाई पर उतर आएं थे SDM
यह घटना भीलवाड़ा जिले के जसवंतपुरा इलाके के एक पेट्रोल पंप की है, जहां शर्मा का कर्मचारियों से विवाद हुआ था. बताया गया कि शर्मा नाराज़ थे क्योंकि उन्हें लगा कि उनकी गाड़ी पहले आने के बावजूद पेट्रोल नहीं भरा जा रहा था. बहस बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में बदल गई और उन्होंने एक कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया. घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. उसके आधार पर पुलिस ने तीन पंप कर्मचारियों दीपक माली, प्रभुलाल कुमावत और राजा शर्मा को गिरफ्तार किया. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि झगड़े की शुरुआत किसने की और वास्तव में मारपीट किस स्तर तक हुई.
वायरल हुआ दूसरा वीडियो तो फूट-फूटकर रोए SDM
सस्पेंशन के बाद छोटूलाल शर्मा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें वह फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं. वीडियो में शर्मा कहते हैं- मुझे और मेरे परिवार को आखिर क्यों प्रताड़ित किया जा रहा है? मैंने क्या गलत किया है?. उनका यह भावुक बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोग उनके समर्थन में सामने आए हैं, तो कुछ ने उनकी हरकत को प्रशासनिक मर्यादा के खिलाफ बताया है.
विवादों से पुराना नाता दो शादी का भी दावा
छोटूलाल शर्मा पहले भी कई विवादों में रह चुके हैं. 2017 में, टोंक जिले में उन पर एक क्लर्क से रिश्वत लेने के मामले में कार्रवाई हुई थी. 2020 में, जब वे भीलवाड़ा के मांडल SDM थे, तब भी एक विवाद में सस्पेंड किए गए थे. अब तक के करियर में उन्हें तीन बार हटाया जा चुका है. शर्मा की दो शादियां होने का दावा किया जा रहा है और यह मामला भी सुर्खियों में है. पहली पत्नी पूनम शर्मा ने आरोप लगाया है कि छोटूलाल ने उन्हें घर से निकाल दिया और अब वे बच्चे के साथ अलग रह रही हैं. उन्होंने हाल ही में कानूनी केस भी दर्ज कराया है. दूसरी ओर, दीपिका व्यास नाम की महिला खुद को शर्मा की दूसरी पत्नी बताती हैं और कहती हैं कि उनका भी एक बच्चा है. थप्पड़ कांड के दौरान पेट्रोल पंप पर दीपिका व्यास भी मौजूद थी. FIR में उन्होंने कहा कि पंप कर्मचारियों ने उन पर गलत नजर डाली, जिससे शर्मा भड़क गए और विवाद बढ़ गया.पुलिस और प्रशासन दोनों ने इस पूरे मामले की गंभीर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज, गवाहों और बयान के आधार पर यह तय किया जाएगा कि वास्तव में गलती किसकी थी SDM की या पंप कर्मचारियों की।





