Begin typing your search...

राजस्थान में ब्रिज के नीचे जा घुसी अनियंत्रित बस, 12 की मौत व 40 घायल; सीएम ने जताया दुख

सीएम भजनलाल शर्मा ने लिखा, "सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं." घटना की सूचना मिलने के बाद आईजी, कलेक्टर समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

राजस्थान में ब्रिज के नीचे जा घुसी अनियंत्रित बस, 12 की मौत व 40 घायल; सीएम ने जताया दुख
X
( Image Source:  video grab )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 29 Oct 2024 7:33 PM IST

सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में तेज रफ्तार बस एक पुलिया से टकरा गई. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद आईजी, कलेक्टर समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. बताया जाता है कि निजी बस सलेसर से लक्ष्मणगढ़ जा रही थी और फ्लाईओवर के पास मुड़ते समय दीवार से टकरा गई.

बताया जाता है कि बस की रफ़्तार इतनी ज्यादा थी कि पुलिया के नीचे मुड़ नहीं सकी और सीधे टकरा गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. घटना के बाद मौके पर लोग पहुंचे और घायलों की मदद करने लगे.

सीएम ने जताया दुख

इस हादसे को लेकर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर लिखा, "सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं. संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें."

एसपी ने दी जानकारी

सीकर के पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि बस ने अचानक नियंत्रण खो दिया और फ्लाईओवर की दीवार से टकरा गई. इस हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घायल यात्रियों को लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया.

इन नेताओं ने जताया दुख

इस हादसे को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लिखा कि सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना के कारण हुई जनहानि दुःखद खबर है. ईश्वर दिवगंत जनों की आत्मा को शांति प्रदान करे व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे. इस सड़क हादसे पर कई नेताओं ने दुख जताया है.

कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "लक्ष्मणगढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मृत्यु का हृदयविदारक समाचार सुनकर आहत हूं. दु:खद एवं दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में अपनों को खोने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है."

अगला लेख