उदयपुर में सब्जी बेचने वाले पर तलवार से हमला, जानें नींबू खरीदने को लेकर हुई लड़ाई ने कैसे लिया हिंसक विवाद का रूप
Udaipur News: उदयपुर की धानमंडी में गुरुवार रात को कुछ युवक नींबू खरीदने आए थे. तभी वे सब्जी मंडी में एक दुकानदार से लड़ पड़े. युवकों ने दुकानदार पर तलवार से हमला किया, जिसमें दो बुरी तरह घायल हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Udaipur News: राजस्थान के उयदपुर में छोटी सी बात पर बड़ा विवाद देखने को मिला. फल-सब्जी खरीदने और बेचने का झगड़ा इतना बढ़ गया कि इलाके में हंगामा खड़ा हो गया. दो समुदाय के बीच जमकर झड़प देखने को मिली. पुलिस ने लोगों को शांत कराया और सभी से माहौल को सामान्य बनाए रखने की अपील की है.
जानकारी के अनुसार, दूसरे समुदाय के लोग बाजार में शॉपिंग करने गए, लेकिन सब कुछ भूल दुकानदार से लड़ने लगे. एक गुट ने दूसरे पर तलवार से हमला किया. इन लोगों ने सब्जी विक्रेता पर वार किया. इससे स्थानीय लोग और पीड़ित गुस्से में आ गए और कुछ रेहड़ी में आग लगा दी.
क्या है मामला?
उदयपुर की धानमंडी में गुरुवार रात को कुछ युवक नींबू खरीदने आए थे. तभी वे सब्जी मंडी में एक दुकानदार से लड़ पड़े. इस बीच बचाव करने के लिए अन्य दुकानदार आ गए, फिर सब ठीक हो गया. लेकिन कुछ देर बाद युवक तलवार लेकर आए, उनके साथ और भी लड़के थे. उनके हाथ में तलवार और लट्ठ थे. पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. युवकों ने दुकानदार पर तलवार से हमला किया, जिसमें दो बुरी तरह घायल हो गए.
इलाके में मची भगदड़
नींबू की लड़ाई से बड़े विवाद का रूप ले लिया. बीजेपी और कांग्रेस के कई कार्यकर्ता वहां पहुंचे और घटना का विरोध किया. सभी ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेगी. इस घटना के वक्त बाजार में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंच थे. सभी आराम से सामान खरीद रहे थे, लेकिन तलवार से हमला होते देख वह इधर-उधर भागने लगे. पूरे इलाके में भगदड़ मच गई.
शांति बहाल की अपील
इस घटना के बाद से इलाके में तनाव देखने को मिल रहा है. पुलिस ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस अब सीसीटीवी की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. अभी एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. उयदपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि आपसी कहासुनी के बाद यह मामला बढ़ गया और तलवारबाजी तक पहुंच गया.