Begin typing your search...

किस लड़के से सता रहा था 9 साल की अमायरा को डर, क्या थी पैरेंट्स टीचर मीटिंग में परेशान करने वाली आखिरी बातचीत?

अमायरा के पिता विजय मीणा को स्कूल में हुई पिछली पीटीएम (पेरेंट्स टीचर मीटिंग) का दिन याद है. उन्होंने बताया कि उस दिन बच्चों के एक ग्रुप ने अमायरा और एक अन्य लड़के की तरफ इशारा किया था.

किस लड़के से सता रहा था 9 साल की अमायरा को डर, क्या थी पैरेंट्स टीचर मीटिंग में परेशान करने वाली आखिरी बातचीत?
X
( Image Source:  X : @ravipandey2643 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 8 Nov 2025 7:30 AM IST

जयपुर के एक शांत इलाके में स्थित घर में आज भी नौ साल की अमायरा की आवाज़ गूंजती है. उसकी मां शिवानी मीणा ने करीब एक साल पहले उसकी आवाज़ का एक व्हाट्सऐप ऑडियो रिकॉर्डिंग बनाया था. उस क्लिप में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली अमायरा रोते हुए कहती सुनाई देती है, 'मैं स्कूल नहीं जाना चाहती… मुझे मत भेजो.'

शिवानी ने यह रिकॉर्डिंग अपनी बेटी की क्लास टीचर को भेजी थी. उन्हें उम्मीद थी कि इससे स्कूल को पता चलेगा कि उनकी बेटी स्कूल में किसी परेशानी से गुजर रही है. मां का कहना है कि उन्होंने यह बात टीचर से कई बार शेयर की. उन्होंने क्लास कोऑर्डिनेटर और अन्य टीचर्स से भी शिकायत की, मगर किसी ने ध्यान नहीं दिया. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि उनके सारे प्रयास अनसुने रह गए.

घटना कैसे हुई

एक साल बाद, 1 नवंबर को, जयपुर के मशहूर नीरजा मोदी स्कूल में एक बेहद दुखद घटना हुई. नौ वर्षीय अमायरा ने स्कूल की चौथी मंज़िल से छलांग लगा दी. अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. उसके माता-पिता ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उनकी बेटी को स्कूल में लंबे समय से परेशान किया जा रहा था, उसे गालियां दी जाती थीं और उसके साथ अभद्र बात की जाती थी.

क्या हुआ था पेरेंट्स टीचर मीटिंग में

अमायरा के पिता विजय मीणा को स्कूल में हुई पिछली पीटीएम (पेरेंट्स टीचर मीटिंग) का दिन याद है. उन्होंने बताया कि उस दिन बच्चों के एक ग्रुप ने अमायरा और एक अन्य लड़के की तरफ इशारा किया, जिससे अमायरा घबरा गई और उनके पीछे छिप गई. विजय ने जब ये बात टीचर से कही तो उन्होंने जवाब दिया कि स्कूल को-एजुकेशन वाला है और अमायरा को लड़कियों के साथ-साथ लड़कों से भी बातचीत करना सीखना चाहिए. इस पर विजय ने कहा, 'अगर मेरी बेटी को लड़कों से बात नहीं करनी है, तो यह उसकी अपनी इच्छा है, उसे मजबूर नहीं किया जा सकता.'

सीसीटीवी में क्या दिखा

पुलिस जांच में सामने आया कि अमायरा की टिचर के सीसीटीवी फुटेज में वह दो बार अपनी टिचरके पास जाती दिखाई देती है. कुछ देर बाद वह रेलिंग की ओर जाती है और फिर कूद जाती है. यह नहीं पता चल पाया कि उस समय उसने अपनी टिचरसे क्या कहा, क्योंकि कैमरे में केवल वीडियो फुटेज था, ऑडियो नहीं. सीबीएसई की गाइडलाइन के अनुसार, क्लास की निगरानी में ऑडियो रिकॉर्डिंग भी जरूरी होती है, लेकिन यहां वह नहीं थी.

परिवार के सवाल

अमायरा के चाचा साहिल मीणा ने स्कूल मैनेजमेंट से कई सवाल किए हैं. उन्होंने कहा, 'अगर स्कूल में 5,000 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं और बिल्डिंग छह मंज़िला है, तो वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम क्यों नहीं हैं? बाकी बिल्डिंग बनाने की परमिशन कैसे मिल गई, जब वहां ग्रिल या सुरक्षा जाल नहीं लगाया गया? इतने बड़े स्कूल में खुले हिस्से क्यों हैं, जहां से बच्चे नीचे गिर सकते हैं? सीसीटीवी में आवाज़ क्यों नहीं है, जबकि यह जरूरी शर्त है? और सबसे जरूरी बात, 15 दिनों की पूरी सीसीटीवी रिकॉर्डिंग अब तक क्यों नहीं मिली? उन्होंने सवाल उठाया कि इतने नामी स्कूल में, जो ऊंची फ़ीस लेता है, इतनी बड़ी चूक कैसे हो सकती है.

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

जयपुर के पुलिस उपायुक्त राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि पुलिस ने माता-पिता के बयान दर्ज कर लिए हैं और सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, 'शुरुआत में माता-पिता सदमे में थे और ठीक से बात नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब हम उनकी हर चिंता को औपचारिक रूप से दर्ज कर रहे हैं और जांच करवा रहे हैं.'जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) रामनिवास शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग पुलिस की मौजूदगी में अगले दो-तीन दिनों में अभिभावकों के विस्तृत बयान दर्ज करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अमायरा के स्कूल न जाने की इच्छा के बारे में कुछ छात्रों ने बताया था, और कुछ बच्चों ने शब्दों के गलत उपयोग (abusive language) की ओर भी संकेत किया है.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख