Begin typing your search...

टैक्सी ड्राइवरों की हत्या कर मगरमच्छों को देता था लाशों की दावत, पुलिस ने ऐसे भेजा सलाखों के पीछे

देवेंद्र शर्मा को अब तक दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में सात अलग-अलग हत्या के मामलों में उम्रकैद की सजा मिल चुकी है. गुरुग्राम की एक अदालत ने उसे मौत की सजा भी सुनाई है. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि शर्मा ने 50 से ज्यादा लोगों की हत्याएं की हैं

टैक्सी ड्राइवरों की हत्या कर मगरमच्छों को देता था लाशों की दावत, पुलिस ने ऐसे भेजा सलाखों के पीछे
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 20 May 2025 7:02 PM IST

नई दिल्ली में मंगलवार को एक हैरान करने वाली गिरफ्तारी ने पुलिस महकमे और आम लोगों को चौंका दिया. यह कोई आम अपराधी नहीं था. यह था देवेंद्र शर्मा, जिसे देशभर में डॉक्टर डेथ के नाम से जाना जाता है. यह वही व्यक्ति है जिसने अपने पीड़ितों के शव मगरमच्छों से भरी हजारा नहर में फेंक दिए, ताकि कोई सबूत न बचे.

देवेंद्र को पुलिस ने राजस्थान के दौसा ज़िले के एक आश्रम से गिरफ्तार किया, जहां वह एक पुजारी के वेश में झूठी पहचान के साथ छिपा हुआ था. पिछले साल अगस्त 2023 में वह पैरोल पर तिहाड़ जेल से बाहर आया था, लेकिन उसके बाद से फरार था.

आयुर्वेद डॉक्टर जिसने चुना अपराध का रास्ता

देवेंद्र शर्मा कभी एक आयुर्वेदिक डॉक्टर था. उसके पास बीएएमएस (BAMS) की डिग्री थी, लेकिन 1994 में गैस डीलरशिप डील में हुए घाटे ने उसकी ज़िंदगी को मोड़ दिया. आर्थिक नुकसान ने उसे अपराध की दुनिया में धकेल दिया. शुरुआत में उसने फर्जी गैस एजेंसी चलाई, लेकिन जल्द ही वह अवैध किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का हिस्सा बन गया. 1998 से 2004 के बीच देवेंद्र ने देशभर के डॉक्टरों और बिचौलियों की मदद से 125 से ज्यादा इलीगल ऑर्गन ट्रांसप्लांट करवाए. जब उसे पहली बार पकड़ा गया, तो यह पूरे देश में सनसनीखेज खबर बन गई.

ट्रक और टैक्सी ड्राइवर को बनाया निशाना

देवेंद्र की कहानी यहीं नहीं रुकी. जल्द ही उसने और खौफनाक रास्ता चुना. वह और उसके साथी फर्जी ट्रिप के बहाने टैक्सी और ट्रक ड्राइवरों को बुलाते, उन्हें मार डालते और उनके वाहनों को ग्रे मार्केट में बेच देते. उसके बाद शवों को कासगंज (उत्तर प्रदेश) की हजारा नहर में फेंक दिया जाता था. एक ऐसी जगह जहां मगरमच्छों की भरमार थी. इस तरकीब से न केवल सबूत खत्म हो जाते थे, बल्कि शवों का कोई अता-पता नहीं चलता.

50 से ज्यादा हत्याओं का आरोप

देवेंद्र शर्मा को अब तक दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में सात अलग-अलग हत्या के मामलों में उम्रकैद की सजा मिल चुकी है. गुरुग्राम की एक अदालत ने उसे मौत की सजा भी सुनाई है. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि शर्मा ने 50 से ज्यादा लोगों की हत्याएं की हैं. यह संख्या अब तक के सबसे खौफनाक सीरियल किलर्स में से एक बनाती है.

crime
अगला लेख