Begin typing your search...

25 दुल्हों की इकलौती लुटेरी दुल्हन, पुलिस ने रचाई फर्जी शादी, दूल्हा बना कांस्टेबल...और यूं पकड़ी गई अनुराधा

अनुराधा पासवान, जिसे 'लुटेरी दुल्हन' कहा जाता है, जिसने कम से कम 25 बेरोजगार और भोले लड़कों को फंसा कर उनसे गहने और नकदी लेकर फरार हो गई, वह हर बार नया नाम, नया शहर और नई पहचान बनाकर फर्जी शादी करती थी और एक आदर्श दुल्हन का नाटक कर लोगों का भरोसा जीतकर उनका शिकार बनाती थी.

25 दुल्हों की इकलौती लुटेरी दुल्हन, पुलिस ने रचाई फर्जी शादी, दूल्हा बना कांस्टेबल...और यूं पकड़ी गई अनुराधा
X
( Image Source:  Create By AI )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 1 Dec 2025 12:40 PM IST

32 साल की अनुराधा पासवान, जिसे लोग अब 'लुटेरी दुल्हन' के नाम से जानते हैं, को राजस्थान की सवाई माधोपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अनुराधा पर आरोप है कि उसने अब तक 25 से ज्यादा फर्जी शादियां कीं और गहनों व नकदी में लाखों रुपये लेकर फरार हो गई.

हर बार उसकी स्क्रिप्ट एक जैसी रहती- गरीबी से जूझती मासूम लड़की, जो शादी के लिए तरस रही है, साथ में बेरोज़गार भाई और आर्थिक तंगी. इसके बाद शुरू होता उसका खेल. अनुराधा का एक गैंग है, जो उसके फोटो और फर्जी प्रोफाइल को अलग-अलग शहरों के लोगों तक पहुंचाता.

मैचमेकर के रूप में गैंग का एक सदस्य, लड़के वालों से करीब 2 लाख रुपये में शादी तय करता. शादी आमतौर पर मंदिर में या घर पर हिन्दू रीति-रिवाज़ से होती, और फिर अनुराधा ससुराल में आदर्श बहू बनकर सबका दिल जीतने लगती. कुछ ही दिनों बाद, खाना में नशे की दवा मिलाकर पूरे परिवार को सुला देती और गहने, नकदी और कीमती सामान लेकर चुपचाप फरार हो जाती.

सवाई माधोपुर में हुआ था बड़ा खुलासा

20 अप्रैल को सवाई माधोपुर निवासी विष्णु शर्मा की शादी अनुराधा से हुई। शादी के बदले बिचौलिए पप्पू मीणा को 2 लाख रुपये दिए गए थे। लेकिन दो हफ्ते बाद ही, अनुराधा ने 1.25 लाख के गहने, 30 हजार रुपये नकद और 30 हजार का मोबाइल फोन लेकर घर से भाग निकली.

विष्णु ने कहा कि 'मैं ठेले पर काम करता हूं, कर्ज लेकर शादी की थी. जो मोबाइल उधार लिया था, वो भी ले गई. ऐसा धोखा होगा, सोचा नहीं था. विष्णु ने बताया, 'उस रात कुछ अजीब था,मैं जल्दी सो गया, जैसे किसी ने नींद की दवा दी हो. अगली सुबह जब उठा, तो अनुराधा गायब थी और सामान भी. परिवार ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस का 'उनो रिवर्स कार्ड' ऑपरेशन

शिकायत के बाद, सवाई माधोपुर पुलिस ने एक कांस्टेबल को 'दूल्हा' बनाकर जाल बिछाया। गैंग के एजेंट ने फिर कई लड़कियों की तस्वीरें दिखाई और अनुराधा का नंबर दिया. जैसे ही शादी की प्रक्रिया शुरू हुई, पुलिस ने अनुराधा को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में सामने आया कि सभी कागजात, शादी के एग्रीमेंट और प्रोफाइल फर्जी थे.

अगला लेख