Begin typing your search...

17 महीने पहले ही पाकिस्तान से भारत आकर ली थी शरण, करंट लगने से हुई पति-पत्नी की दर्दनाक मौत

पाकिस्तान से 17 महिने पहले भारत लौटे पति-पत्नी की खेत में काम करने के दौरान मौत हो गई. बताया गया कि जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान दोनों खेत जोतने का काम कर रहे थे. उसी दौरान अचानक पति पर बिजली पर खंभा गिर जाने के कारण करंट लगा. पत्नी बचाने के लिए दौड़ी तो उसकी भी मौत हो गई.

17 महीने पहले ही पाकिस्तान से भारत आकर ली थी शरण, करंट लगने से हुई पति-पत्नी की दर्दनाक मौत
X
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 19 Oct 2024 4:17 PM

राजस्थान: कुदरत के आगे किसी की नहीं चलती.. कभी न कभी आपने भी ऐसा कहते हुए किसी से सुना होगा. लेकिन जब ऐसी बातें हकीकत बन जाए तो हर किसी को दुख होता है. दरअसल पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच एक दंपत्ति ने पाकिस्तान से भागकर 17 महीने पहले भारत में रास्जस्थान में आकर शरण ली थी.

लेकिन कुदरत को जो मंजूर था वो होकर रहा. पाकिस्तान की प्रताड़ना से बचने के लिए दंपत्ति ने भारत की शरण ली थी. लेकिन उन्हें क्या पता था कि जिस मौत से बचकर भारत आए. उसी मौत ने भारत में उन्हें अपनी आघोष में ले लिया. मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में खेत में काम करने के दौरान दोनों पति-पत्नी की करंट लगने के कारण मौत हो गई.

करंट लगने से हुई मौत

बताया गया कि दोनों पति-पत्नी खेत में मिलकर काम कर रहे थे. उस दौरान अचानक बिजली का खंभा पति के ऊपर आ गिरा था. इसके कारण वह करंट की चपेट में आ गए. पति को बिजली की तारों में उलझा हुआ देख पत्नी बिना कुछ सोचे समझे मदद के लिए दौड़ी. जिसके कारण वो भी करेंट की चपेट में आ गई. इसी के चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

भारत में माता-पिता, पाकिस्तान में फसे बच्चे

जानकारी के अनुसार मृतक दंपत्ति फोताराम ओड और दधली देवी ने पाकिस्तान से 17 महीने पहले भारत में आकर शरण ली थी. दंपत्तिक के पांच बच्चे भी हैं. बताया गया कि उनका सबसे बड़ा बेटा पाकिस्तान में ही वीजा न मिलने की समस्याओं के कारण फसा हुआ है. लेकिन अन्य 4 बच्चें यहीं भारत में ही अपने माता-पिता के साथ रहा करते थे. पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिवजा दिया गया.

वहीं घटना पर मृतक के भाई रायचंद ने बताया कि जिस समय ये हादसा हुआ उस दौरान फोताराम ट्रेक्टर के सहारे से खेत जोतने का काम कर रहा था. उसी दौरान बिजली का खंबा ट्रैक्टर पर आ गिरा और बाद में करंट लगा. करंट लगने के बाद मदद के लिए पति चिल्लाया जिसके बाद पत्नी बिना कुछ सोचे उसे बचाने के लिए दौड़ी. इसी दौरान वह भी करंट की चपेट में आई और तुरंत मौत हो गई.

परिजनों ने लगाया बिजली विभाग पर आरोप

मृतक के भाई ने बताया कि खंभा सिर्फ दो फीट की गहराई में थाा. जिसके कारण खेत जोतने के दौरान मिट्टी बाहर खिसकी और खंभा ढह गया. परिजनों का आरोप है कि इस घटना पर साफ तौर पर बिजली विभाग की लापरवाही सामने आती है. वहीं बिजली विभाग से मुआवजे की भी मांग करते हुए संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की.

अगला लेख