Begin typing your search...

धोखे से ली सरकारी नौकरी तो होगी कार्रवाई! राजस्थान सरकार आरोपियों से वसूलेगी पूरी सैलरी

Rajasthan Paper Leak: राजस्थान सरकार ने प्रदेश में सरकारी परीक्षा के पेपर लीक करने वाले के खिलाफ बड़ा एक्शन प्लान बनाया है. अब आरोपियों की पहचान करके उनकी पूरी सैलरी काटी जाएगी. मंत्री ने बताया कि शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक में कथित ओम प्रकाश बिश्नोई को भी शिक्षा विभाग से निकाल दिया गया है.

धोखे से ली सरकारी नौकरी तो होगी कार्रवाई! राजस्थान सरकार आरोपियों से वसूलेगी पूरी सैलरी
X
( Image Source:  @madandilawar )

Rajasthan Paper Leak: राजस्थान में पिछले साल से पेपर लीक के मामले सामने आए हैं. जिसमें कैंडिडेट और कुछ शिक्षण संस्थान के अधिकारी भी शामिल होते हैं. क्वेश्चन पेपर खरीद को कुछ छात्र धोखे से सरकारी नौकरी हासिल करते हैं. इससे मेहनत करने वाले बच्चों का नुकसान होता है. अब भजनलाल सरकार ने ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेने का प्लान बनाया है.

जानकारी के अनुसार, राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों के बच्चों को परीक्षा शुरू होने से पहले पेपर मिल जाने के मामले सामने आए हैं. अब आरोपियों की पहचान करके उनकी पूरी सैलरी काटी जाएगी. यानी जिन लोगों ने धोखे से परीक्षा पास की है और सरकारी नौकरी कर रहे हैं, उन पर लगाम कसने की तैयारी है.

पेपर लीक के खिलाफ एक्शन प्लान

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि राजस्थान में कांग्रेसी सरकार में कई गड़बड़ी की गई. स्पेशल ऑपरेशन टीम ने हमें 243 शारीरिक शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दी थी. 2022 में हुई परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई थी. एसओजी की जांच के आधार पर 134 पीटीआई को बर्खास्त किया गया.

इन पर हुई कार्रवाई

मंत्री ने बताया कि शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक में कथित ओम प्रकाश बिश्नोई को भी शिक्षा विभाग से निकाल दिया गया है. अन्य 5 और कर्मचारी पर कार्रवाई की गई है. वहीं 30 को निलंबित किया गया है. जिनकी जांच हो रही है. इस मामले में दोषी पाए जाने वालों से वसूली की जाएगी. आरोपियों की सैलरी काटी जाएगी. इन सभी 134 पीटीआई टीचर्स की लिस्ट भी विभाग के पास पहले से है. कांग्रेस पर हमला करते हुए मदन दिलावर ने कहा कि हमने 13 हजार 331 शिक्षकों की भर्ती की है. कांग्रेस ने 7 हजार 700 भर्तियां की थी.

पेपर लीक पर बड़ा खुलासा

पेपर लीक मामले की जांच करने के लिए राजस्थान पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाई. पुलिस ने बताया कि नौकरी पा चुके कई लोग गिरफ्तार किए गए. कई पेपर लीक करने वाले गिरोह को पकड़ा गया है. इसमें कई नाम सामने आए हैं. एक-एक करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है और उनकी सैलरी काटी जाएगी.

India News
अगला लेख