Begin typing your search...

राजस्थान के बजट में महिलाओं पर रहेगा फोकस! CM भजनलाल ने इन योजना के लिए मांगी सलाह

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान सरकार 19 फरवरी को अपना बजट पेश करेगी. इस बजट में महिलाओं और बच्चों पर खास फोकस किया गया है. महिला मित्र योजना की प्रथम इकाई के रूप में ग्राम पंचायत के ऊपर एक महिला मित्र बनाई जाएगी. उनकी सुरक्षा को लेकर भी काम करेंगे.सरकारी व प्राइवेट ऑफिस में महिला कर्मचारियों के छोटे बच्चों के लिए क्रेच की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है.

राजस्थान के बजट में महिलाओं पर रहेगा फोकस! CM भजनलाल ने इन योजना के लिए मांगी सलाह
X
( Image Source:  @BhajanlalBjp )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 1 Feb 2025 12:54 PM IST

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान के आगामी बजट से जनता को बहुत उम्मीदें है. 19 फरवरी को भजनलाल सरकार का बजट पेश किया जाएगा. मिडिल क्लास के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बड़ा एलान कर सकते हैं. इस बजट में महिलाओं और बच्चों पर खास फोकस किया गया है. सरकार बहुत सी कल्याणकारी घोषणाएं कर सकती है.

जानकारी के अनुसार, राजस्थान सरकार ने महिलाओं की मदद के लिए 'महिला मित्र' बनाने की तैयारी शुरू की है. ये महिला सुरक्षा के साथ-साथ रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद करेगी. इस संबंध में महिलाओं से सलाह मांगी जा रही है.

महिलाओं पर फोकस

भजनलाल सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग से भेजे गए बजट के लिए सुझाव मांगा है. जिसमें महिला मित्रों को शामिल किया गया है. महिला मित्र योजना की प्रथम इकाई के रूप में ग्राम पंचायत के ऊपर एक महिला मित्र बनाई जाएगी. उनकी सुरक्षा को लेकर भी काम करेंगे. इसके लिए वरिष्ठ अधिकारी से चर्चा की जा रही है.

ऑफिस में क्रेच की सुविधा

सरकारी व प्राइवेट ऑफिस में महिला कर्मचारियों के छोटे बच्चों के लिए क्रेच की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है. सभी ऑफिस में अलग-अलग क्रेच होंगे. निजी कार्यालयों में भी इस सुविधा को शुरू किया जाएगा. इससे महिलाओं को काम करते हुए भी अपने बच्चों की टेंशन नहीं रहेगी और वह काम पर फोकस कर पाएंगी. जिस जगह पर 50 से ज्यादा महिला कर्मचारी होंगे वहां पर क्रेच की स्थापना की जाएगी.

महिलाओं से मांगे सुझाव

सरकार सरकार को महिला एवं बाल विकास विभाग ने एनजीओ व महिला संगठनों से सुझाव मांगे थे. इन सुझावों को सीएओ भेजा गया है. आगामी राज्य बजट में व्हीकल रोड टैक्स में महिलाओं को सब्सिडी का एलान हो सकता है. सर्वाइकल कैंसर का ट्रीटमेंट फ्री में करने की सुविधा दी जा सकती है.

IAS और RAS अधिकारियों का ट्रांसफर

राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया. सरकार ने 53 आईएएस, 24 आईपीएस, 34 आईएसएस और 113 आरएएस ऑफिसर्स का ट्रांसफर किया है. आशुतोष एटी पेडणेकर को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग का सचिव बनाया गया है. वहीं रवि कुमार सुरपुर को संभागीय आयुक्त बीकानेर बनाया गया. RAS नवनीत कुमार को राजस्व अपील अधिकारी बाड़मेर बनाया गया. हरफूल सिंह यादव को अतिरिक्त आयुक्त सीएडी कोटा बनाकर भेजा गया.

India News
अगला लेख