फेमस होने का खुमार! बन गई लॉरेंस बिश्नोई की 'Lady Don', कौन है राजस्थान की ये लड़की
अजमेर की रहने वाली शिवानी खुद को सोशल मीडिया पर 'लेडी डॉन' बताया है. उसने लॉरेंस बिश्नोई की फोटो डालकर रील्स पोस्ट की. उसने फेमस होने के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो व उसकी आवाज का इस्तेमाल किया और अपने बायो में लेडी डॉन बता दिया. शिवानी ने गूगल से बुलेट से अपने नाम का पहला अक्षर 'S' लिखा और हथियार की तस्वीर डाउनलोड कर शेयर कर दी. साथ ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कवर पर फोटो लगाकर रील बनाई और अपलोड की थी.

Rajasthan News: देश में पिछले कुछ समय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की चर्चाएं खूब हो रही हैं. आए दिन लॉरेंस की गैंग लोगें को धमकी दे रही है. बीच 'लेडी डॉन' को लेकर भी बातें होनी लगी हैं. दरसल अजमेर की रहने वाली शिवानी खुद को सोशल मीडिया पर 'लेडी डॉन' बताया है. उसने लॉरेंस बिश्नोई की फोटो डालकर रील्स पोस्ट की.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब पुलिस ने शिवानी को हिरासत में लिया. उसने रील्स में लॉरेंस की फोटो और हथियारों की फोटो भी स्टेट्स में लगाई थी. हालांकि कुछ देर बाद कोर्ट ने लड़की को जमानत भी मिल गई. लेकिन उसे काफी ट्रोल किया जा रहा है.
कौन है खुद को लेडी डॉन बनाते वाली शिवानी?
शिवानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. उसने फेमस होने के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो व उसकी आवाज का इस्तेमाल किया और अपने बायो में लेडी डॉन बता दिया. शिवानी ने गूगल से बुलेट से अपने नाम का पहला अक्षर 'S' लिखा और हथियार की तस्वीर डाउनलोड कर शेयर कर दी. साथ ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कवर पर फोटो लगाकर रील बनाई और अपलोड की थी.
कितने हैं फॉलोअर्स?
शिवानी के इंस्टाग्राम पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उसकी प्रोफाइल पर गैंगस्टर लेडी डॉन लिखा हुआ है. लेकिन पुलिस की कार्रवाई के बाद उसने पोस्ट डिलीट कर दी. इस मामले में पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर शिवानी ने हथियारों के साथ आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी. सोशल मीडिया पर सेल की सूचना पर सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार किया. ऐसे प्लेटफॉर्म पर हथियारों के प्रदर्शन व अपराधी तत्वों के साथ फोटो डालना गैरकानूनी है.
फॉलोअर्स के लिए बनाई रील
बताया गया कि शिवानी ने ऐसा फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए किया था. रील वायरल होते ही मंगलवार को उसे हिरासत में लिया गया था. बता दें कि शिवानी ने 10 महीने पहले क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने भी शांतिभंग में गिरफ्तार किया था. तब उसने आनासागर पुरानी चौपाटी के सामने कार से उतरते हुए हथियार लहराने का वीडियो वायरल किया था. हालांकि जांच में हथियार नकली निकला था. इससे पहले भी इस तरह के वीडियो सामने आ चुके हैं. जहां सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कुछ भी करते हैं.