Begin typing your search...

Apaar ID: अब आधार कार्ड की तरह स्कूली बच्चों को मिलेगी यूनिक आईडी, 'वन नेशन वन स्टूडेंट योजना' लाने की तैयारी

शिक्षा विभाग की ओर से शुरु की जाने वाली 'वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी' के तहत करीब 1.5 करोड़ से ज्यादा बच्चों के लिए 'अपार आईडी कार्ड' बनाया जाएगा और यह कार्ड कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी बच्चों के लिए है. यदि कोई व्यक्ति फर्जी मार्कशीट के जरिए नौकरी लेना चाहेगा तो इस कार्ड की मदद से उसके बारे मे सबकुछ पता लगाया जाएगा और सभी रिकार्ड को खंगाला जाएगा.

Apaar ID: अब आधार कार्ड की तरह स्कूली बच्चों को मिलेगी यूनिक आईडी, वन नेशन वन स्टूडेंट योजना लाने की तैयारी
X
( Image Source:  Photo Credit- Freepik )

शिक्षा विभाग अब बच्चों के लिए आधार कार्ड की तरह एक यूनिक आईडी 'अपार आईडी' जारी करने जा रहा है. यह योजना प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के छात्रों पर 'वन नेशन वन स्टूडेंट' आईडी योजना के फाॅर्मूले पर लागू होगी. इसमें बच्चों के स्कूल का पूरा रिकार्ड होगा, जे आसानी से आपके सामने आ जाएगा. इसके अंतर्गत हर छात्र को 12 अंकों का यूनिक नंबर मिलेगा. इस यूनिक आईडी में बच्चों का पूरा रिकॉर्ड होगा. इस आइडी से बच्चों की आसानी से ट्रैकिंग हो सकेगी. साथ ही एग्जाम में फर्जी मार्कशीट के मामलों पर भी रोक लगेगी.

शिक्षा विभाग की ओर से शुरु की जाने वाली 'वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी' के तहत करीब 1.5 करोड़ से ज्यादा बच्चों के लिए 'अपार आईडी कार्ड' बनाया जाएगा और यह कार्ड कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी बच्चों के लिए है. इस कार्ड की मदद से आसानी से स्कूली बच्चों को ट्रैक किया जा सकेगा. साथ ही उन बच्चों के बारे में भी पता लगाना आसान होगा जिन्होंने स्कूल छोड़ दिया. इस कार्ड की मदद से शिक्षा विभाग स्कूल से ड्रॉप आउट हुए बच्चों को दुबारा से जुड़ने का काम आसानी से कर सकेगा.

फर्जी मार्कशीट पर लगेगा लगाम

बच्चों को इस कार्ड के जरिए एक यूनिक नंबर अलॉट किया जाएगा और सभी बच्चों का रिकार्ड उस आइडी में डाल दिया जाएगा. साथ ही आपको बता दें की इस आइडी को बच्चों के आधार कार्ड से भी जोड़ा जाएगा. इसके चलते सभी बच्चों की ट्रैकिंग आसानी से हो सकेगी. भर्ती एग्जाम के समय कई फर्जी मार्कशीटों के मामले सामने आते हैं, इस कार्ड की मदद से उस पर भी रोक लगेगी. यदि कोई व्यक्ति फर्जी मार्कशीट के जरिए नौकरी लेना चाहेगा तो इस कार्ड की मदद से उसके बारे मे सबकुछ पता लगाया जाएगा और सभी रिकार्ड को खंगाला जाएगा.

यूनिक आईडी के लिए पोर्टल का काम शुरु

'वन नेशन वन स्टूडेंट योजना' पर आधारित अपार कार्ड के लिए शिक्षा विभाग ने प्रोसेस शुरु कर दिया है. इस कार्ड में सभी बच्चों को 12 अंक का एक नंबर दिया जाएगा. इस योजना के लिए स्कूल शिक्षा परिषद ने पोर्टल बनवाना शुरु कर दिया है. साथ ही इसके लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं. इस दौरान यू डाइस प्लस पोर्टल के माध्यम से बच्चों का ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक रजिस्ट्री अपार आईडी कार्ड तैयार होगा. इसमें बच्चों की एकेडमिक सहित सभी डिटेल्स दर्ज होंगी. इसके अलावा अपार आईडी कार्ड में कोर्स, मार्कशीट, सर्टिफिकेट और अन्य डिटेल्स शामिल होंगी. इस कार्ड की मदद से विद्यार्थी कहीं से भी अपने डाक्यूमेंट्स प्राप्त कर सकेंगे.

अगला लेख