Begin typing your search...

भजनलाल सरकार ने 58 IPS और 22 IAS का किया तबादला, बदले कई जिलों के कलेक्टर-एसपी

राजस्थान की भजनलाल सरकार में रविवार को 58 आईपीएस अधिकारी और 20 आईएस अधिकारियों का तबादला किया है. वहीं चार भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और आठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

भजनलाल सरकार ने 58 IPS और 22 IAS का किया तबादला, बदले कई जिलों के कलेक्टर-एसपी
X
भजनलाल सरकार ने 58 IPS और 22 IAS का किया तबादला- Photo: ANI
सार्थक अरोड़ा
By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 23 Sept 2024 12:45 PM

जयपुर: राजस्थान की भजनलाल सरकार में रविवार को 58 आईपीएस अधिकारी और 20 आईएस अधिकारियों का तबादला किया है. वहीं चार भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और आठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस संबंध में देर रात तबादला सूचियां भी जारी की जा चुकी है.

वहीं अब तक 22 Ias अधिकारियों को ट्रांसफर कर दिया दया है. वहीं 8 ias अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा चार पुलिस अधीक्षकों को एक-एक ज़िले का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. वहीं जारी हुए सूची के अनुसार क्या बदलाव हुए हैं. आइए जानते हैं.

यह हुए बदलाव

बता दें सरकार द्वारा जारी हुई सूची के अनुसार आईएएस अधिकारियों की सूची में प्रमुख बदलाव शामिल हैं. सूची के अनुसार हेमंत गेरा को ग्रामीण कृषि विकास एजेंसी (रुद्रा) के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं Ias रवि जैन को राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आईएएस एच. गुइटे को जयपुर में अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

गोविंद गुप्ता बनें ADG

वहीं गोविंद गुप्ता को जेलों के लिए महानिदेशक एडीजी बनाया गया है. एडीजी (रेलवे) अनिल पालीवाल को महानिदेशक के रूप में तकनीकी सेवाओं (दूरसंचार और तकनीकी) और यातायात में ट्रांसफर कर दिया गया.

पुलिस विभाग में हुए फेरबदल

वहीं राजस्थान पुलिस विभाग में भी महत्वपूर्ण फेरबदल किए गए हैं. सरकार के इस निर्णय के पीछे प्रशासनिक कार्यों में गति लाना और सार्वजनिक सेवाओं में सुधार लाना है. वहीं सरकार द्वारा किए गए तबादले विकासात्मक कार्यों को प्राथमिकता दे रही है और अधिकारियों की क्षमता का सही उपयोग कर रही है. उम्मीद की जा रही है कि राजस्थान में प्रशासनिक सुधारों के चलते यह नई नियुक्तियां अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर परिणाम देने में सफल होंगी और राज्य के विकास में भी काफी महत्वपूर्ण योगदान होने की उम्मीद की जा रही है.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख