3 शादियां और करोड़ों की लूट! कैसे 'लुटेरी दुल्हन' ने अमीर लड़कों को बनाया निशाना?
Luteri Dulhan Case: देहरादून की 36 साल की महिला को जयपुर में अपने नवविवाहित पति से 36 लाख रुपये से ज्यादा के कीमती सामान और नकदी की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जयपुर पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की, तो पता चला कि महिला उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली है.

Luteri Dulhan Case: आज के डिजिटल युग में शादी के रिश्ते तलाशने के लिए मैरिज ऐप्स का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन इन ऐप्स के जरिए ठगी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. राजस्थान के जयपुर में ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक "लुटेरी दुल्हन" ने अमीर पुरुषों को अपने जाल में फंसाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया.
जयपुर के जोतवाड़ा इलाके के एक मशहूर ज्वैलर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने मैरिज ऐप पर जीवनसाथी की तलाश के दौरान एक महिला से संपर्क किया. दोनों की मुलाकात देहरादून में हुई और फरवरी 2023 में उन्होंने शादी कर ली. शादी के बाद महिला ने ज्वैलर के परिवार का भरोसा जीत लिया. लेकिन कुछ महीनों बाद उसने घर की तिजोरी से 36.50 लाख रुपये के जेवर और नकदी चुरा ली और भाग गई.
दुल्हन नहीं, ठग निकली महिला
चोरी करने के बाद महिला ने ज्वैलर और उनके परिवार को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. उसने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाकर धमकी दी कि अगर उसकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वह उन्हें जेल भिजवा देगी.
जयपुर पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की, तो पता चला कि यह महिला उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली है. मुरलीपुरा थाने की विशेष टीम ने देहरादून में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, यह महिला पहले भी कई बिजनेसमैन और इंजीनियरों को अपने जाल में फंसा चुकी है.
कैसे करती थी लुटेरी दुल्हन ठगी?
पुलिस जांच में पता चला कि महिला मैरिज ऐप्स पर अमीर और तलाकशुदा पुरुषों को निशाना बनाती थी. वह पहले उनसे दोस्ती करती, फिर उनके व्यवसाय और संपत्ति की जानकारी हासिल करती. शादी के कुछ महीने बाद परिवार का विश्वास जीतकर वह घर से नकदी और जेवर लेकर फरार हो जाती थी.
चोरी के बाद अगर पीड़ित महिला को पकड़ने की कोशिश करते, तो वह उनके खिलाफ घरेलू हिंसा या बलात्कार जैसे गंभीर आरोप लगाकर केस दर्ज करवा देती थी. इन आरोपों के डर से पीड़ित उसे भारी रकम देने पर मजबूर हो जाते थे.
पहले भी कर चुकी है करोड़ों की ठगी
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि 2013 में महिला ने आगरा के एक व्यवसायी से शादी कर उसके खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया और 75 लाख रुपये वसूले. 2017 में उसने गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को निशाना बनाया और 10 लाख रुपये ऐंठे.
फिलहाल, "लुटेरी दुल्हन" पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस का मानना है कि सख्त पूछताछ से कई और बड़े मामले सामने आ सकते हैं. साथ ही, अन्य पीड़ितों को भी न्याय मिल सकता है.