Begin typing your search...

Rohan Mirchandani की हुई मौत, जानें 40-42 की उम्र के लोग क्‍यों हो रहे Cardiac Arrest का शिकार?

कार्डियक अरेस्ट एक इलेक्ट्रिकल समस्या के कारण होता है, जिससे आपका दिल धड़कना बंद कर देता है. जब आपका दिल ब्लड पंप करना बंद कर देता है, तो आप बेहोश हो जाते हैं. कार्डियक अरेस्ट कुछ ही मिनटों में जानलेवा हो सकता है.

Rohan Mirchandani की हुई मौत, जानें 40-42 की उम्र के लोग क्‍यों हो रहे Cardiac Arrest का शिकार?
X
( Image Source:  Instagram/entrepreneurind )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 23 Dec 2024 2:07 PM IST

एपिगेमिया कंपनी के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी की अचानक मौत ने सभी को हैरान कर दिया. महज 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. काफी लंबे समय से कार्डियक अरेस्ट की चलते ज्यादा मौतें हो रही हैं. इससे पहले सिद्धार्थ शुक्ला और केके से लेकर सतीश कौशिक ने अपनी जान गवांई.

कार्डियक अरेस्ट तब होता है, जब आपका दिल धड़कना बंद कर देता है. इसके अलावा, इतनी तेज़ी से धड़कता है कि वह ब्लड पंप करना बंद कर देता है. कार्डियक अरेस्ट के दौरान लोग आमतौर पर बेहोश हो जाते हैं. लक्षण बिना किसी चेतावनी के शुरू हो जाते हैं. यही कारण है कि लोग इसे सडन कार्डियक अरेस्ट भी कहते हैं.अगर आपको तुरंत इलाज नहीं मिलता है, तो यह कंडीशन जानलेवा हो सकती है.

कार्डियक अरेस्ट में क्या होता है?

कार्डियक अरेस्ट (कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट) के दौरान आपका दिल अब ब्लड पंप नहीं कर रहा होता है. कुछ ही मिनटों में यह आपके आर्गन और पूरे शरीर को मौत के खतरे में डाल देता है. क्योंकि उन्हें लगातार ऑक्सीजन नहीं मिलता है.

कार्डियक अरेस्ट कितना आम है?

हर साल 356,000 से ज़्यादा लोग अस्पताल के बाहर कार्डियक अरेस्ट का एक्सपीरियंस करते हैं. यह आम तौर पर अडल्ट्स को प्रभावित करता है, लेकिन यह बच्चों में भी हो सकता है.

अचानक कार्डियक अरेस्ट दिल की बीमारी वाले और बिना बीमारी वाले लोगों में होता है. दिल का दौरा या कोई दूसरी दिल की बीमारी होने से यह जोखिम काफी हद तक बढ़ सकता है.

कार्डियक अरेस्ट के लक्षण क्या हैं?

बेहोशी, दिल की धड़कन तेज़ होना, चक्कर आना, सिर में हल्कापन और कमजोरी कार्डियक अरेस्ट के लक्षण हैं. इसके अलावा, यह बिना किसी लक्षण के भी हो सकता है. वहीं, कार्डियक अरेस्ट से ठीक पहले सीने में दर्द, मतली, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण नजर आ सकत हैं.

कार्डियक अरेस्ट का क्या कारण है?

खराब लाइफस्टाइल कार्डियक अरेस्ट का सबसे बड़ा कारण है. कम फिजिकल एक्टिविटि, अनहेल्दी डाइट, स्मोकिंग और ज्यादा मात्रा में अल्कोहल पीने से यह समस्या बढ़ जाती है. इसके अलावा, मोटापा 40 की उम्र के लोगों में एक बढ़ती हुई समस्या है. वहीं, दूसरी ओर हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और स्ट्रेस के कारण कार्डियक अरेस्ट हो सकता है.

अगला लेख