प्यार को करना था साबित! एक्स-बॉयफ्रेंड पर फेंका एसिड, प्रेमिका की साजिश से जमाना हैरान
प्रतापगढ़ में नारकोटिक्स विभाग के सब इंस्पेक्टर पर एसिड फेंककर हमला किया था. पुलिस ने इस मामले में एक लड़की और उसके नए बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से कील लगा हथियार, एसिड की बोतल और घटना में उपयोग की गई बाइक भी जब्त की है. अब आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Rajasthan News: प्यार में धोखा मिलने या ब्रेकअप हो जाने के बाद प्रेमी और प्रेमिका का अलग रूप देखने को मिलता है. कई बार तो प्यार का अंत के खौफनाक मोड़ पर होता है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के प्रतापगढ़ से सामने आया है. यहां पर एक लड़की से अपने पहले प्रेमी से बदला लेने के लिए उसके ऊपर एसिड फेंका.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नारकोटिक्स विभाग के सब इंस्पेक्टर पर एसिड फेंककर हमला किया था. पुलिस ने इस मामले में एक लड़की और उसके नए बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी युवती का नाम खुशी राव (22) और प्रियांशु राठौर (23) को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने प्रेमिका पर लिया एक्शन
जानकारी के अनुसार गुरुवार को एक खुशी राव ने नारकोटिक्स विभाग के सब इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह (27) पर एसिड फेंका था. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से कील लगा हथियार, एसिड की बोतल और घटना में उपयोग की गई बाइक भी जब्त की है. अब आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछाताछ में पता चला कि खुशी का पहले सब इंस्पेक्टर के साथ अफेयर था, लेकिन दोनों की बहुत लड़ाई होती थी.
कैसे हुई थी दोस्ती?
प्रतापगढ़ के एसपी विनीत बंसल ने बताया कि हर्षवर्धन सिंह और प्रतापगढ़ की रहने वाली खुशी राव के बीच इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. फिर दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे. डेढ़ साल बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया और खुशी का अफेयर प्रियांशु नाम के लड़के से शुरू हो गया. हर्षवर्धन से अलग होने के बाद भी लड़ाई होती रही, फिर खुशी ने प्रियांशु के साथ मिलकर साजिश रची. उसने हर्षवर्धन के सीने में कीलें घोंप दी और उस पर एसिड अटैक किया था.
मिलने के बहाने से बुलाया
इस मामले पर सब इंस्पेक्टर हर्षवर्धन (पहला प्रेमी) ने बताया कि खुशी ने गुरुवार की दोपहर उसे कॉल करके मिलने बुलाया था. जब मैं वहां पहुंचा तो वह एक बैग लेकर उसकी कार के पीछे सीट पर बैठ गई. कार चलने ही उसका बॉयफ्रेंड प्रियांशु गाड़ी का पीछा करने लगा. वह कुछ समझ पाता कि पहले खुशी ने बैग में से कील लगी लकड़ी निकाली और हर्षवर्धन के सीने पर वार कर दिया. फिर खुशी ने एसिड फेंक दिया था.