भूत-प्रेत, जादू-टोना और अंधविश्वास! राजस्थान में महिला को पेड़ से बांधकर गर्म लोहे के रॉड से दागा
राजस्थान के बूंदी जिले में एक महिला को पेड़ से बांधकर दो दिनों तक गर्म लोहे की रॉड से प्रताड़ित किया गया. महिला को डायन बता दिया गया और उसे दो दिनों तक पेड़ पर बांधकर रखा. इसके बाल काट दिए, उसे एक पेड़ से बांध दिया और बाल काट दिए, उसका चेहरा काला कर दिया और उसे बुरी आत्मा से मुक्त कराने के लिए दो दिनों तक गर्म लोहे की छड़ से दाग दिया.

Rajasthan News: हमारा देश वैसे चाहे कितना ही आगे बढ़ गया हो लेकिन जादू-टोना जैसे घटनाएं आज भी देखने को मिलती हैं. अंधविश्वास और भूत-बाधा के नाम पर लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है. ऐसी ही मामला राजस्थान के बूंदी जिले से सामने आई है. यहां पर एक महिला को पेड़ से बांधकर दो दिनों तक गर्म लोहे की रॉड से प्रताड़ित किया गया.
जानकारी के अनुसार खुद को ओझा बताने वाले एक व्यक्ति और उसके साथियों ने कथित तौर पर एक 50 वर्षीय महिला को डायन बताया. उसे पेड़ से बांध दिया. महिला को दो दिनों को प्रताड़ित किया गया. पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है.
क्या है मामला?
महिला को डायन बता दिया गया और उसे दो दिनों तक पेड़ पर बांधकर रखा. इसके बाल काट दिए, उसे एक पेड़ से बांध दिया और बाल काट दिए, उसका चेहरा काला कर दिया और उसे बुरी आत्मा से मुक्त कराने के लिए दो दिनों तक गर्म लोहे की छड़ से दाग दिया. पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने शुक्रवार को फिर महिला को बचाया और पीड़िता के बयान के आधार पर स्वयंभू ओझा बाबूलाल और उसके दो सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
परिवार का शेयर किया वीडियो
महिला के परिवार ने घटना का एक मिनट का कथित वीडियो क्लिप भी जारी किया है. जिसमें दावा किया गया कि आरोपियों ने कुछ स्थानीय लोगों की मदद से मीना को प्रताड़ित किया. यह घटना कुछ दिन पहले हुई थी और 27 नवंबर को पुलिस को इसके बारे में पता चला. परिवार का आरोप है कि पुलिस वालों से कार्रवाई में देरी की. इस बारे में डीएसपी ने बताया कि जब पुलिस मीना का बयान दर्ज करने के लिए उसे ढूंढ रही थी, तभी उसके परिवार के सदस्यों ने शुक्रवार को स्थानीय मीडिया के साथ कथित वीडियो क्लिप साझा कर दी. जिसके बाद पुलिस ने महिला को ढूंढ निकाला और उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया.
इससे पहले अलवर से जादू-टोने का मामला सामने आया था, जिसमें एक गरीब परिवार की महिला को अपनी नाबालिग बेटी को इलाज कराना भारी पड़ गया. ढोंगी बाबा ने बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने पास रख लिया. अब बेटी ने अपनी मां के साथ अपने घर जाने से मना कर दिया.