Begin typing your search...

जानवरों के प्राइवेट पार्ट से आती है बरकत! तस्करों ने किया खुलासा, हैरान रह गई टीम

कोटा में पकड़े गए तस्करों ने बताया कि जानवरों के प्राइवेट पार्ट घर में रखने से बरकत आती है. इसके अलावा इनका इस्तेमाल काम शक्ति बढ़ाने वाली दवाइयों में होता है. इसलिए इनकी डिमांड बहुत ज्यादा है और इससे उन्हें मोटी कमाई होती है.

जानवरों के प्राइवेट पार्ट से आती है बरकत! तस्करों ने किया खुलासा, हैरान रह गई टीम
X
जानवरों के अंगों के साथ पकड़े गए पांच तस्कर
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 14 Sept 2024 6:25 PM

राजस्थान के कोटा में जंगल और रेगिस्तान के दुलर्भ जानवारों को मारकर उनके अंगों की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस और वाइल्ड लाइफ की टीम ने तस्करों के पास से मॉनिटर लिजार्ड और जैकाल के प्राइवेट पार्ट, हिरण की कस्तूरी व जंगली बिल्ली के पंजे बरामद किए हैं. यह सभी अंग कोटा के घंटाघर व गुमानपुरा इलाके में दुकानों से बरामद किए गए हैं. इन अंगों की तस्करी की सूचना वाइल्ड लाइफ टीम को क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली से मिली थी. इस सूचना के बाद स्थानीय स्तर पर टीम बनाकर छापामार कार्रवाई हुई है. तस्करों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मॉनिटर लिजर्ड और सियार का प्राइवेट पार्ट घर में रखने से बरकत आती है.

इसके चलते इन चीजों की काफी डिमांड है और इससे उन्हें मोटी कमाई हो जाती है. इसी प्रकार हिरण की कस्तूरी और जंगली बिल्ली के पंजे से काम शक्ति बढाने वाली दवाइयां बनाई जाती है. पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. इन आरोपियों की पहचान आत्माराम सिंधी, राकेश कुमार, समर्पण जैन, आशीष जैन और विजय कुमार खिलानी के रूप में हुई है. इन सभी को जरूरी पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. कोटा में उपवन संरक्षक वन्यजीव अनुराग भटनागर ने बताया कि छापेमारी की चार कार्रवाई घंटाघर एरिया में हुई.

डीएनए जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजे गए सभी अंग

वहीं एक कार्रवाई गुमानपुरा में की गई है. इन आरोपियों के पास से 80 अंग बरामद किए गए हैं. इनमें मॉनिटर लिजर्ड के प्राइवेट पार्ट 40, बिल्ली प्रजाति के पंजे 6, हिरण की कस्तूरी 17, गीदड़ के शरीर की हड्डी व अन्य 17 अंग शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बरामद अंगों में कैट फैमिली के 6 पंजे हैं. आशंका है कि ये पंजे पैंथर या जंगली बिल्ली के हो सकते हैं. इन सभी अंगों को जब्त कर डीएनए जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है. डीएनए रिपोर्ट में पता चलेगा कि कौन सा अंग किस जानवर के हैं. उन्होंने लोगों से जानवरों की रक्षा करने की अपील की.

crime
अगला लेख