Begin typing your search...

घूंघट में रोती रही मां, हार मान गया परिवार… बेटी ने चुना प्रेमी, तोड़ दिए रिश्तों के बंधन, VIDEO वायरल

राजस्थान के जोधपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की पुलिस अपने परिवार वालों के बजाय ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहने की बात करती है, जबकि दूसरी ओर उसकी मां रोती बिलखती रहती और दादा भी समझाते हैं, लेकिन वह पुलिस प्रोटेक्शन के साथ अपना घर छोड़ देती है.

घूंघट में रोती रही मां, हार मान गया परिवार… बेटी ने चुना प्रेमी, तोड़ दिए रिश्तों के बंधन, VIDEO वायरल
X
( Image Source:  Instagram- @statemirrornews )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 10 Oct 2025 5:02 PM IST

राजस्थान के जोधपुर जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. भारत जैसे पारंपरिक समाज में जब रिश्तों और इज्जत की बात आती है, तो परिवार अक्सर अपने फैसले बच्चों पर थोप देता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इन मान्यताओं को फिर से सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है.

वीडियो में एक मां घूंघट में रोती-बिलखती नजर आ रही है, जबकि उसकी बेटी ने अपने प्रेमी के साथ रहने का फैसला किया है. परिवार के लाख समझाने और भावनात्मक टूटन के बावजूद बेटी ने अपना फैसला नहीं बदला.

घर छोड़ बेटी ने चुना प्रेमी

मामला जोधपुर के एक गांव का है. परिवार की इकलौती बेटी ने अपने प्रेमी के साथ रहने का फैसला किया और घर छोड़कर चली गई. परिवार ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन लड़की किसी कीमत पर पीछे हटने को तैयार नहीं हुई. परिवार वालों ने मजबूरी में पुलिस की मदद ली और लड़की को समझाने की कोशिश हुई, लेकिन उसका फैसला नहीं बदला.

वीडियो देख इमोशनल हुए लोग

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि काले कपड़ों में खड़ी युवती के आसपास पुलिस और परिवार के लोग मौजूद हैं. लड़की की मां उसे गले लगाने और रोकने की कोशिश करती है, लेकिन वह अपने फैसले से पीछे नहीं हटती है. मां रोते हुए बेटी से घर लौटने की विनती करती है, लेकिन लड़की साफ कहती है कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी. पुलिसकर्मी भी बीच-बचाव कर उसे समझाने की कोशिश करते हैं, पर वह अपने फैसले पर अडिग रहती है.

पुलिस सुरक्षा में प्रेमी के घर पहुंची

खबरों के मुताबिक परिवारवालों को डर था कि मामला तनावपूर्ण हो सकता है इसलिए लड़की ने सुरक्षा की मांग की. इसके बाद पुलिस ने उसे सुरक्षा मुहैया कराते हुए प्रेमी के घर पहुंचा दिया. पुलिस ने बाद में दोनों पक्षों से बातचीत भी की, लेकिन लड़की ने अपने निर्णय में बदलाव से साफ इनकार कर दिया.

सवाल छोड़ गया यह मामला

यह मामला केवल एक परिवार की कहानी नहीं, बल्कि समाज के सामने एक बड़ा सवाल है. प्यार और परिवार के बीच टकराव के इस दौर में कौन सही और कौन गलत, इसका जवाब अब भी तलाशा जा रहा है. सोशल मीडिया पर यह मामला लोगों की भावनाओं को झकझोर रहा है. कोई लड़की का समर्थन कर उसकी स्वतंत्रता की बात कर रहा है, तो कोई मां के आंसुओं में छिपे दर्द को इंसाफ मिलने की मांग कर रहा है.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख