Begin typing your search...

एक बार फिर IAS टीना डाबी ने दिखाया 'सिंघम' रुप, आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां

राजस्थान के बाड़मेर सदर थाना क्षेत्र के पास सफाई अभियान चल रहा था, तभी अचानक आईएस अधिकारी टीना डाबी औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गईं. निरीक्षण के दौरान उनकी नजर एक स्पा सेंटर पर पड़ी जहां छापा मारने पर सेंटर को अनैतिक गतिविधियों में पाया गया. जिनमें पांच लड़कियां और दो पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए.

एक बार फिर IAS टीना डाबी ने दिखाया सिंघम रुप, आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां
X
Image Source X Handle
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 9 Oct 2024 6:56 PM IST

आईएस अधिकारी टीना डाबी को पिछले महीने राजस्थान के बाड़मेर के जिला कलेक्टर के रूप में तैनात किया गया था. अपनी नई पोस्ट के बाद से वह एक्शन मोड में हैं. उन्हें कभी-कभी अपने द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान के तहत सड़कों पर झाड़ू लगाते हुए देखा जाता है और कभी-कभी वह अस्पताल के निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों को फटकार लगाते हुए देखी जाती हैं. ये सारी हरकतें कैमरे पर हुईं और वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं.

अब 10 अक्टूबर की सुबह आईएस अधिकारी ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा, जो कथित तौर पर एक सेक्स रैकेट का अड्डा था. सदर थाना क्षेत्र के पास सफाई अभियान चल रहा था, तभी अचानक टीना डाबी औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गईं. निरीक्षण के दौरान उनकी नजर एक स्पा सेंटर पर पड़ी जिसके दरवाजे अंदर से बंद थे. उन्होंने अधिकारियों से इन दरवाजों को खोलने के लिए कहा. लेकिन कई बार खटखटाने के बाद भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला.

आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए दो पुरुष

हालांकि शक होने पर कुछ पुलिसकर्मी छत के रास्ते स्पा सेंटर में घुस गए, जबकि अन्य दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए. पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर के अंदर कई कमरे थे, जिनमें पांच लड़कियां और दो पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए. सदर थाना पुलिस ने वेश्यावृत्ति के संदेह में इन सभी को हिरासत में ले लिया और सभी से पूछताछ की जा रही है. छापेमारी को कैमरे में कैद कर लिया गया और वीडियो में कथित स्पा सुविधा के अंदर कई महिलाएं और पुरुष अपने चेहरे को ढंकने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए.

बिहार और नेपाल से लाते है लड़कियां

बाड़मेर शहर में कई स्पा सेंटर हैं और स्थानीय लोग इनमें से कई के बारे में प्रशासन से शिकायत करते रहे हैं और आरोप लगाते रहे हैं कि सेंटर अनैतिक गतिविधियों में शामिल हैं. लेकिन आज की छापेमारी पुलिस की पहली प्रभावी कार्रवाई है. मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक, इन केंद्रों को चलाने वाले लोग श्रम विभाग से लाइसेंस जारी कराते हैं. इसके बाद ये पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल से लड़कियां लाते हैं और स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाते हैं. पुलिस ने कई बार इन अवैध स्पा सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की है लेकिन लगातार कार्रवाई नहीं होने के कारण ये लोग जमानत पर रिहा होने के बाद फिर से इस काम में लग जाते हैं.

अगला लेख