Begin typing your search...

'जब मैं जेल में हूं तो धमकी कैसे दे सकता?' जबरन वसूली मामले में कोर्ट से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई

Gangster Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल साबरमती जेल में बंद है और उस पर जेल में रहते हुए भी वैश्विक आपराधिक सिंडिकेट चलाने का आरोप है.

जब मैं जेल में हूं तो धमकी कैसे दे सकता? जबरन वसूली मामले में कोर्ट से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई
X
Gangster Lawrence Bishnoi
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 7 Dec 2024 6:08 PM IST

Gangster Lawrence Bishnoi: साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया. चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट संख्या 7 हर्षित हाडा की कोर्ट में बिश्नोई का बयान दर्ज किया गया. बिश्नोई ने कोर्ट के सभी सवालों के जवाब दिए और पूरे घटनाक्रम को झूठा बताया. गैंगस्टर 2017 से जुड़े रंगदारी मामले के सिलसिले में अपना बयान दे रहा था.

लॉरेंस पर आरोप है कि 4 मार्च 2017 को दो युवक कारोबारी मनीष जैन के दफ्तर में आए और उन्हें गोली मारने की कोशिश की. हालांकि, गोली रिवॉल्वर में फंस जाने के कारण वे ऐसा नहीं कर पाए. इसके बाद कारोबारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और आरोप लगाया कि वे लोग लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हैं. कारोबारी ने अपनी शिकायत में कहा कि लॉरेंस बिश्नोई की ओर से उन्हें इंटरनेट कॉल आई और कहा कि अगर उन्होंने रंगदारी नहीं दी तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा.

लॉरेंस ने पुलिस पर लगाया आरोप

गैंगस्टर लॉरेंस ने अपने बयान में आगे पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस उसे फंसा रही है. उसके अनुसार वह पिछले 11 सालों से जेल में है. इसलिए जेल से फोन पर किसी को धमकाना संभव नहीं है. उसने कहा कि पुलिस ने उस पर दबाव बनाने और उसे डराने के लिए उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया है और उसके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं.

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में भी गैंग का हाथ

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और एक्टर सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोलीबारी के मामले में वांछित जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका में हिरासत में लिया गया है. अनमोल के बारे में माना जाता है कि वह कनाडा में रहता है और नियमित रूप से अमेरिका आता-जाता रहता है. अनमोल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है.

अनमोल बिश्नोई कई आपराधिक मामलों में वांछित है, जिसमें 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी की हत्या भी शामिल है. सूत्रों के अनुसार, इस साल 14 अप्रैल को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी के पीछे भी वह कथित तौर पर शामिल था.

अगला लेख