मातम में बदली खुशियां, पति के रिटायरमेंट पार्टी में हुई पत्नी की मौत, देखें वीडियो
राजस्थान के कोटा से एक बेहद दुखद वीडियो सामने आया है जिसमें पति की रिटायरमेंट पार्टी में उनकी पत्नी की निधन हो गया. इस निधन से उनके पति को गहरा सदमा पहुंचा है.

कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए, गले में गेंदे की माला, फूलों का गुलदस्ता लिए हुए हैं. पति की रिटायरमेंट पार्टी में हर तरफ खुशी का नजारा है. लेकिन सारी खुशियां मातम में बदल गई जब पत्नी की अचानक मौत हो गई. यह घटना राजस्थान के कोटा से सामने आई है.
सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन में मैनेजर देवेन्द्र संदल ने अपनी पत्नी टीना, जो हार्ट पेशेंट थी. उनकी देखभाल के लिए तीन साल पहले रिटायर होने का फैसला किया. लेकिन रिटायरमेंट पार्टी के दौरन उनकी पत्नी के निधन ने उन्हें गहरा सदमा दे दिया.
मुस्कुराते हुए गिर गई
इस दुखद घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें देवेन्द्र संदल के ऑफिस में जश्न का माहौल नजर आ रहा है. तभी उनकी पत्नी को अचानक चक्कर आने लगता है और वह आराम से कुर्सी में बैठ जाती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है की पत्नी की हालत बेहोशी जैसी होने लगती है और सब परेशान होने लगते हैं. उनके पति पीठ पर मजाज करते हैं और पानी लाने को कहते हैं. वहां आस-पास खड़े लोग भी पानी के लिए चिल्लाते हैं. जब कोई उसे कैमरे के सामने मुस्कुराने के लिए कहता है तब भी वह हिलती-डुलती रहती है. वह ऐसा करती है और फिर गुलाब की पंखुड़ियों से बिखरी हुई सफेद मेज पर आगे की ओर गिर जाती है. उनके पति उनसे पूछते हैं कि क्या हुआ.
लोगों ने व्यक्त किया दुख
हालांकि उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. शास्त्री नगर के दादाबाड़ी इलाके में अपने पति के साथ रहने वाली महिला काफी समय से बीमार थी. इस दुखद वीडियो पर कई लोगों ने अपना दुख व्यक्त किया है. एक यूजर ने लिखा, 'हम सब तो रंग मंच की कठपुतलियां हैं जिनकी डोर ऊपर वाले की उंगलियों से बंधी है.' दूसरे ने लिखा, 'अत्यंत दु:खद.' एक अन्य ने लिखा, 'प्रतिबद्धता का पुल ढह गया.'